Advertisment

एमसीडी के 7 लाख बच्चों का अंधकार में भविष्य : दुर्गेश पाठक

आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले साल भी हमने इसे लेकर सवाल उठाया था, अप्रैल में किताबें मिलनी थी, लेकिन दिसम्बर में मिलीं, उससे पहले वाले साल 8 महीने की देरी से किताब दी गई थी.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Durgesh Pathak

दुर्गेश पाठक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1625 स्कूल एमसीडी के हैं, जिनमें 7 लाख बच्चे पढ़ते है. इनका भविष्य पहले से ही अंधकार में है, ऑनलाइन पढ़ाई से स्थिति और खराब है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इन्हें किताबें भी नहीं दी गईं हैं, जो अप्रैल में मिल जानी चाहिए थी. दुर्गेश पाठक ने कहा कि कम से कम उसका टेंडर हो जाना चाहिए था, किताबें आ जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक टेंडर भी शुरू नहीं हुआ है, वितरण तो दूर की बात है.

यह भी पढ़ें : 'टूलकिट' विवाद में कांग्रेस ने ट्विटर को लिखा पत्र, 11 मंत्रियों पर की कार्रवाई की मांग

अप्रैल में किताबें मिलनी थी, लेकिन दिसम्बर में मिलीं

आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले साल भी हमने इसे लेकर सवाल उठाया था, अप्रैल में किताबें मिलनी थी, लेकिन दिसम्बर में मिलीं, उससे पहले वाले साल 8 महीने की देरी से किताब दी गई थी. पिछले 5 साल से यही क्रम है, सही समय पर किताबें नहीं दी गईं हैं. आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहते हैं कि अगले 15 दिन में यह पूरी प्रक्रिया आप कर सकते हैं, यह सेशन आप मत बर्बाद होने दीजिए.

यह भी पढ़ें : जमानत का आधार कोरोना वायरस नहीं हो सकता : सुप्रीम कोर्ट

मोहल्ला क्लीनिक कहां बंद है

दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था है कि लोगों को बेसिक इलाज मिले, कौन सा मोहल्ला क्लीनिक कहां बंद है, उसे लेकर डिटेल जानकारी दे देंगे, लेकिन अगर एक-दो बंद है तो उसपर प्रोपेगैंडा नहीं चलाना चाहिए. दिल्ली में बढ़ते ब्लैक फंगस की बीमारी पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि  ब्लैक फंगस की स्थिति सीरियस है, उसके इंजेक्शन की किल्लत है, हमारे पास हर दिन 10-15 रिक्वेस्ट आ रही है, दिल्ली सरकार इसे लेकर लगातार केंद्र के सम्पर्क में है, ताकि जल्द से जल्द दवा मिल सके.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में 1625 स्कूल एमसीडी के हैं, जिनमें 7 लाख बच्चे पढ़ते है
  • इनका भविष्य पहले से ही अंधकार में है, ऑनलाइन पढ़ाई से स्थिति और खराब है
  • दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इन्हें किताबें भी नहीं दी गईं हैं

 

 

Durgesh Pathak MCD दुर्गेश पाठक AAP Durgesh Pathak एजुकेश न्यूज इन हिंदी आप नेता दुर्गेश पाठक दिल्ली न्यूज AAP Leader Durgesh Pathak
Advertisment
Advertisment
Advertisment