Delhi: राजधानी दिल्ली में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी चल रही है. ये दावा है आम आदमी पार्टी की कद्दावर नेता और मंत्री आतिशी का. आतिशी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में ये दावा किया है जल्द ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. आम आदमी पार्टी को अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है.
इस वजह से किया जा रहा दावा
आतिशी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की तैयारी के दावे को लेकर कुछ अहम संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से अधिकारियों की पोस्टिंग ही नहीं की जा रही है. कई विभागों में ऑफिसरों के पद खाली पड़े हैं, लेकिन इन्हें भरने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. उपराज्यपाल बिना किसी वजह केंद्रीय गृह मंत्रालय के लगातार चिट्ठियां लिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें - आज दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर, PM मोदी की दो राज्यों में चुनावी रैली, तीसरे चरण के लिए आज
उनका कहना है कि मंत्री उनके साथ मीटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही सीएम के मुख्य सचिव को भी 20 वर्ष पुराने मामले का बहाना लेकर बर्खास्त कर दिया गया है. ये सभी कारण बताते हैं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी की जा रही है.
गैर कानूनी और असंवैधानिक होगा राष्ट्रपति शासन
आतिशी ने ये भी कहा कि अगर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो यह पूरी तरह गैर कानूनी और असंवैधानिक होगा. क्योंकि दिल्ली जनता जिस सरकार को चुनकर आई है उसे गिराने की साजिश हो रही है. केजरीवाल की सरकार बहुमत की सरकार और किसी भी बहुमत की सरकार के होते हुए राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जा सकता.
उत्तराखंड का भी दिया उदाहरण
आतिशी ने इस दौरान उत्तराखंड का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में जब उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया गया उस दौरान हाई कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया, जब बहुमत साबित हो गया तो राष्ट्रपति शासन का आदेश खारिज किया गया था.
Source : News Nation Bureau