आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में पार्टी के छात्र संगठन को एक नए नाम और रूप में री-लॉन्च किया. इस नए संगठन का नाम होगा "एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स" (एसएपी). केजरीवाल ने इस मौके पर युवाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि एएसएपी न सिर्फ छात्र राजनीति को नई दिशा देगा, बल्कि यह वैकल्पिक राजनीति का मजबूत मंच बनेगा.
शिक्षा से खत्म करना है मफिया राज
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 सालों में जो मुख्यधारा की राजनीति चली है, वह हमारे देश की अधिकांश समस्याओं की वजह है. शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान केवल वैकल्पिक राजनीति से ही संभव है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की राजनीति का उद्देश्य शिक्षा माफिया को खत्म करना और सभी को समान अवसर देना है.
कई सीनियर लीडर्स हुए शामिल
इस अवसर पर पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, सांसद गुरमीत सिंह, और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एसएपी शिक्षा सुधार के लिए एक बड़ा कदम होगा और यह संगठन पूरे देश में छात्रों को जागरूक करेगा. उन्होंने कहा कि एसएपी केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह छात्रों को समाजसेवा, देशभक्ति और लोकतंत्र की समझ भी देगा.
छात्रों को जागरुक करने का मकसद
केजरीवाल ने यह भी कहा कि एसएपी का उद्देश्य छात्रों को केवल चुनाव लड़ा कर राजनीति में नहीं लाना है, बल्कि उन्हें लोकतंत्र, शिक्षा और समाज के मुद्दों के बारे में जागरूक करना है. एसएपी के जरिए छात्रों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर मिलेगा. इस दौरान केजरीवाल और अन्य नेताओं ने उम्मीद जताई कि जल्द ही यह वैकल्पिक राजनीति मुख्यधारा की राजनीति बनेगी और छात्र संगठन देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे.