'दिल्ली सोलर पोर्टल' को आप सरकार ने किया लॉन्च, घर बैठे सोलर पैनल लगाने की मिलेगी सुविधा

CM आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सोलर पोर्टल को लॉन्च किया है, इसके तहत जितनी बिजली का उत्पादन होगा, उसका पैसा भी मिलेगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
CM Atishi Marlena in delhi

CM Atishi Marlena

दिल्ली में लोग अब बिना किसी भागदौड़ के अपनी छतों पर सोलर पैनल लगा सकेंगे. सीएम आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सोलर पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जाकर लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाने को लेकर आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही पोर्टल पर सोलर पैनल लगवाने से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकेंगे. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में सोलर पॉलिसी को लॉन्च किया गया था. इस पॉलिसी के तहत जो शख्स अपनी छत पर सोलर पैनल को लगवाता है, वह न सिर्फ मुफ्त में बिजली पा सकेंगे, बल्कि दिल्ली सरकार से उसे सब्सिडी भी मिलेगी. इसके साथ जितनी बिजली का उत्पादन होगी, उसका पैसा भी मिलेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: इस पड़ोसी देश में पुलवामा जैसा हमला, बारूद से भरा वाहन पुलिस चौकी से टकराया, मचा हड़कंप

दिल्ली में अभी 200 यूनिट तक बिजली पर किसी तरह का शुल्क नहीं है. यह पूरी तरह से फ्री है. वहीं 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने को लेकर 50 प्रतिशत का बिजली बिल पे करना पड़ता है. मगर अब जो लोग 200 यूनिट तक के दायरे में आते हैं, वह सोलर पैनल लगा कर कमाई कर सकते हैं. वहीं जो लोग 200-400 यूनिट तक की बिजली खर्च करते हैं, उनका पूरा बिजली बिल माफ होगा. 

ऐसे कमा सकते हैं पैसे   

अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो बिजली उत्पादन के जरिए यह कर सकते हैं. यदि उपयोग से अधिक बिजली का उत्पादन करते हैं तो इसके जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं. इसके साथ ऐसे उपभोक्ता जो 400 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करते हैं और वह भी अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. वे जितनी बिजली की खपत करेंगे और जितना उत्पादन करेंगे, इससे बिल तय किया जाएगा. अगर वह खपत से अधिक बिजली उत्पादन करते हैं तो नेट मीटर के जरिए यह बिजली विभाग को जाएगा. इसके बदले उन्हें पैसा मिलता है. 

इस तरह से घर बैठे लगवा सकते हैं सोलर पैनल  

सीएम आतिशी ने कहा, दिल्ली सोलर पॉलिसी सबसे लोकप्रिय मानी गई है. इसके तहत 'दिल्ली सोलर पोर्टल' को लॉन्च किया गया है. दिल्ली में लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगा सकते हैं. ये पोर्टल एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन की तरह काम करती है. इस पोर्टल के माध्यम लोग दिल्ली सोलर पॉलिसी, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्च को जान सकेंगे. आप घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकते हैं. लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग भी पोर्टल के जरिए कर सकेंगे. आम जनता दिल्ली सोलर पोर्टल solar.delhi.gov.in पर जाकर  इस शानदार पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं. 

Atishi Marlena AAP MLA Atishi Marlena Delhi Solar Policy Atishi Marlena Kundli Delhi Solar Policy 2024
      
Advertisment