logo-image

आप संकट: मनोज तिवारी, रॉबर्ट वाड्रा के निशाने पर केजरीवाल, कसा तंज बोले- जैसी करनी वैसी भरनी

आप पार्टी में मचे घमासान पर विपक्ष ने साधा दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना। कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कसा तंज।

Updated on: 08 May 2017, 01:14 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तंज कसा है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल के पुराने ट्विट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'जेल या फिर इस्तीफा, कृप्या तय कर लें @ArvindKejriwal जी, क्योंकि दिल्ली का मुख्यमंत्री होते हुए आप दिल्ली के लोगों के लिए फैसला ले सकते हैं। आप ही तो बोले थे!'

सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी में चल रहे ताजा संकट के बीच कपिल मिश्रा एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर गए थे और उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

इस बीच उन्होंने कहा कि वो लाई डिटेक्टर टेस्ट करने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन इसमें उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। 

वहीं, आप पार्टी में मचे घमासान पर रियल एस्टेट कारोबारी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी तंज कसा है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'जैसा बोता है वैसा पाता है।'

टैंकर घोटालाः कपिल मिश्रा ने एसीबी को सौंपे सबूत, केजरीवाल ने बुलाई विधायकों की बैठक

वाड्रा ने सोमवार सुबह अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'उन्हें उन लोगों की ख़ातिर साफ निकलना चाहिए जिन्होंने उनपर विश्वास किया।'

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मैने कई राजनेताओं के झूठे आरोपों का सामना किया है। ज़्यादातर यह आरोप लोगों का ध्यान खींचने और गुमराह करने के लिए लगाए जाते हैं। मैं देखना चाहता हूं कि यह कैसा होता है।'

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप संयोजक केजरीवाल ने राबर्ट वाड्रा पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने राबर्ट वाड्रा पर लैंड डील्स और डीएलएफ को हरियाणा में अनैतिक मुनाफे दिए जाने के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: 84 साल के बुजुर्ग दंपत्ति ने नेशनल डिफेंस फंड में अपनी सेविंग से दिए 1 करोड़ रुपये

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें