/newsnation/media/media_files/2025/01/25/K4kgyBPqiVGHu0RrGuRM.png)
Arvind Kejriwal (FIle)
Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पांच फरवरी को दिल्ली में मतदान होंगे. वहीं, आठ फरवरी को जनता-जनार्दन का फैसला सामने आएगा यानी मतगणना होगी. दिल्ली चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी दल चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोंक रहे हैं.
Delhi Election: हमारी सरकार आने से पहले कच्ची कॉलोनियों के रहवासियों की जिंदगी नर्क
इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लाइव आए. उन्होंने इस दौरान कहा कि दिल्ली में जब हम आए थे तब बहुत सारी समस्याएं थी. इनमें सबसे प्रमुख समस्या थी- सीवर की. दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं. कच्ची कॉलोनियों में हमारी सरकार से पहले किसी किस्म का विकास नहीं हो पाया था. वजह- कभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश तो कभी सेंट्रल गवर्नमेंट के आदेश. हमने उन सभी अड़चनों को पार किया और हमने कच्ची कॉलोनी में काम शुरू कर दिया. कच्ची कॉलोनी में कोई सीवर लाइन ही नहीं थी. यहां के लोगों की जिंदगी नर्क थी. 10 साल में हमने अधिकांश कॉलोनियों में सीवर की पाइपलाइन डाली. बड़े स्तर पर पाइपलाइन डालकर हमने हर घर को सीवर से जोड़ा और सीवर से जोड़ने का काम चल भी रहा है.
पिछले 10 साल में हमने दिल्ली में नए सीवर डलवाने के बहुत काम किए, कुछ इलाक़े बचे हैं। हमारा लक्ष्य अगले 5 साल में दिल्ली के सभी इलाक़ों की सीवर लाइन ठीक करना है। https://t.co/TSDAGs9YU4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2025
Delhi Election: सीवर और पीने का पानी मिल रहा है
उन्होंने आगे कहा कि जिन कॉलोनियों में सीवर की पाइपलाइन पहले से थी, वह बहुत पुरानी हो गई थी. मुझे बहुत सारी जगहों से शिकायत मिली कि सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. सीवर जाम हो गया है. सीवर का पानी पीने वाले पानी से मिलकर खराब हो रहा है.
Delhi Election: कच्ची कॉलोनियों के लोगों को अरविंद केजरीवाल ने दिलाया विश्वास
आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद सीवर की पुरानी लाइनें जहां बैठ गई थीं, उन पाइपों को युद्ध स्तर पर बदला जाएगा, जिससे लोगों को सीवर से होने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाया जा सके. अरविंद केजरीवाल ने जनता को आश्वस्त किया कि जिन इलाकों में अब सीवर की समस्या बनी हुई है, उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि सरकार में आते ही हम सीवर की सफाई करेंगे और पुरानी सीवर लाइनों को बदल देंगे.