लोकसभा चुनाव में AAP दिल्ली, पंजाब समेत इन जगहों से ठोकेगी ताल, जानें गठबंधन पर क्या है पार्टी का रूख

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी और बीजेपी को मात देने की कोशिश करेगी.

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी और बीजेपी को मात देने की कोशिश करेगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव में AAP दिल्ली, पंजाब समेत इन जगहों से ठोकेगी ताल, जानें गठबंधन पर क्या है पार्टी का रूख

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपने उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारेगी और बीजेपी को मात देने की कोशिश करेगी. आप पार्टी लोकसभा चुनाव-2019 में कहां-कहां से ताल ठोकेगी इसका ऐलान कर दिया है. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आप के उम्मीदवार निरकुंश मोदी शासन के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, 'दिल्ली, पंजाब, गोवा, चंडीगढ़ और हरियाणा में आप चुनाव लड़ने जा रही है.'

Advertisment

लोकसभा चुनाव में आप पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी इसपर एक दिन पहले यानी 28 दिसंबर को गोपाल राय ने कहा था कि आने वाले दिनों में पार्टी स्थिति पर नजर रखेगी और उसके अनुसार फैसला लेगी.

और पढ़ें : गाजीपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद पथराव, पुलिसकर्मी की मौत, योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का किया ऐलान

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही आप आगामी लोकसभा चुनाव में उतरेगी. इतना ही नहीं 2020 का दिल्ली विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय परिषद का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो गया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ गया है.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 Modi Government Arvind Kejariwal BJP Delhi Minister Gopal Rai AAP party
Advertisment