Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर मतदान की घड़ी करीब आ चुकी है. राजधानी में पांच फरवरी को वोटिंग होगी. इससे पहले हर पार्टी जोरशोर से प्रचार में जुटी हुई है. रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचार गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया. आरोप लगे हैं कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जैसे ही प्रचार गाड़ी वाल्मीकि मंदिर के करीब पहुंची, कुछ लोगों ने गाड़ी पर हमले के साथ तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले स्थानीय लोग हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से इन हमलों के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया है.
हमले का वीडियो भी शेयर किया
AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर हमले का वीडियो भी शेयर किया है. इसमें लिखा हुआ है, 'AAP को प्रचार से रोकने को लेकर विपक्ष के गुंडे पूरी दिल्ली में हिंसा फैला रहे ! ये AAP कार्यकर्ताओं की प्रचार सामग्री को छीन रहे हैं, LED Screen वाली गाड़ियों पर हमला किया गया है. मगर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग, केंद्र सरकार खामोश है. वह तमाशबीन हैं.'
कई सीटों पर कड़ी टक्कर अनुमान
आम आदमी पार्टी बीते एक दशक से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है. बीते दोनों चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं के साथ-साथ मुफ्त बिजली और पानी के वादों को लेकर आम आदमी पार्टी इस बार फिर मैदान में है. इस बार पार्टी ने सभी पात्र महिला मतदाताओं को 2,100 रुपये हर माह देने का वादा किया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी पात्र महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है. कांग्रेस भी बड़े वादों के साथ मैदान में है. कई सीटों पर कड़ी टक्कर अनुमान लगाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी जमकर प्रचार कर रहे हैं. उनके चेहरे पर एक बार फिर भाजपा इलेक्शन लड़ रही है.