भाषा विवाद : शरद पवार बोले- कक्षा एक से हिंदी अनिवार्य करना सही नहीं, 5वीं के बाद पढ़ाई जाए
बर्थडे स्पेशल: महिला किरदारों को दी नई उड़ान, आनंद एल राय ने रचा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास
‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे’, बिहार चुनाव को लेकर राजद ने कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती

AAP का बड़ा ऐलान- शैली ओबेरॉय होंगी MCD की मेयर, आले मोहम्मद डिप्टी मेयर

MCD : आम आदमी पार्टी (AAP) का दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ एमसीडी में भी कब्जा हो चुका है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर घिसक गई है.

MCD : आम आदमी पार्टी (AAP) का दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ एमसीडी में भी कब्जा हो चुका है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर घिसक गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Shelly Oberoi

शैली ओबेरॉय होंगी MCD की मेयर, आले मोहम्मद डिप्टी मेयर( Photo Credit : News Nation)

MCD : आम आदमी पार्टी (AAP) का दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ एमसीडी में भी कब्जा हो चुका है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर घिसक गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की PAC बैठक हुई. इस बैठक में एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई. शैली ओबेरॉय AAP की मेयर उम्मीदवार होंगी, जबकि आले मोहम्मद एमसीडी के डिप्टी मेयर होंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai: माता-पिता की शादी की सालगिरह पर भावुक हुई ऐश्वर्या, शेयर किया पोस्ट 

आपको बता दें कि सात दिसंबर को घोषित हुए  MCD चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें और भाजपा की 104 सीटें आई थीं. दिल्ली भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. MCD में मेयर बनाने के लिए 126 के आंकड़े की जरूरत होती है. 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर टीमें लगाएंगी बड़ा दांव!

मुख्यमंत्री के आवास पर हुई पीएसी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 6 नामों पर विचार विमर्श हुआ. मीटिंग में काफी चर्चा के बाद वार्डों के सभी मेंबरों ने सर्वसम्मति से शैली ओबेरॉल को AAP का मेयर उम्मीदवार चुन लिया, जबकि आले मोहम्मद डिप्टी मेयर के प्रत्याशी बनाए गए हैं. स्टैंडिंग कमेटी के 4 मेंबर आमिल मलिक, रविंद्र कोर, मोहिनी जिनवाल, सारिका चौधरी हैं.  

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP की बंपर जीत
  • आम आदमी पार्टी की PAC बैठक में लिया गया फैसला
  • मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को होगा 
arvind kejriwal aam aadmi party Shelly Oberoi Aale Mohammad Municipal Corporation of Delhi
      
Advertisment