आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के सफाए की बात करती है. मगर एक खुलासा सीएजी रिपोर्ट के जरिए हुआ हैं, जिसमें सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. यह कोई छोटामोटा आरोप नहीं है. संजय सिंह ने द्वारका एक्सप्रेसवे के प्रोजक्ट के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की दर से ये सड़क बनाई जानी थी. यहां पर प्रति किलोमीटर सड़क का दाम 250 करोड़ रुपये कर दिया. 75 हजार किलोमीटर के भारत माला प्रोजेक्ट में प्रति किलोमीटर सड़क 15 करोड़ रुपये में बननी थी.
इसे बढ़ाकर 25 करोड़ कर दिया. ये साढ़े सात लाख करोड़ का घोटाला है. सीएजी की रिपोर्ट के जरिए ये खुलासा हुआ है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत केरला, तेलंगाना, आंद्रप्रदेश, महाराष्ट्रा, ओडिशा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात में अडानी इंटरप्राइज लिमिटेड को काम दिया गया है. पूरे में देश में अडानी को ही काम सौंपा गया है. उन्होंने कहा, 'यहां पर सच बोलने आया हूं'. सांसद संजय सिंह ने पूरे इंडिया गठबंधन का आह्वान किया है कि इस घोटाले को सबके सामने लेकर आएं. उन्होंने कहा, 'अयोध्या डेवलपमेंट आथॉरिटी के तहत के चल रहे प्रोजेक्ट में 20 करोड़ रुपये की घपलेबाजी की गई.
आयुष्मान योजना में तीन फोन नंबर दस लाख लोगों की योजना चलाई जा रही है. मध्य प्रदेश के अंदर 400 लोगों की जिनकी मृत्यु हो गई. इन मृत लोगों इलाज हो रहा है. विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. आठ हजार व्यक्तियों का एक समय में कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है'. संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार भुक्त का दावा छोड़ देना चाहिए. अब भारत भ्रष्टाचार मुक्त नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार युक्त हो चुका है.
HIGHLIGHTS
- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
- केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार भुक्त का दावा छोड़ देना चाहिए: संजय सिंह
Source : News Nation Bureau