/newsnation/media/media_files/gTM5j0sLIzeLAk3ceLJJ.jpg)
Arvind kejriwal manish sisodia
अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद दिल्ली की सियासी हलचल तेज हो गई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सोमवार दोपहर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई है. इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई. हालांकि, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.
इस बैठक में तय हुआ कि मंगलवार को सुबह 11: 30 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में नए मुख्यमंत्री ने नाम का ऐलान किया जाएगा. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है. वह उन्हें अपना इस्तीफा देंगे. सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता का नाम और समर्थन की चिठ्ठी सौंपेंगे.
केजरीवाल के बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया
बीते दिनों दिल्ली की राजनीति में अरविंद केजरीवाल के बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है. उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. उनका कहना है कि जनता से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मिलने तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उन्होंने समय पूर्व चुनाव की मांग की है. वहीं भाजपा ने सीएम केजरीवाल के इस कदम को नाटक बताया है.
पार्टी के सहकर्मी को सीएम चुना जाएगा
आपको बता दें कि शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के केस में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में वे आप विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं. इस तरह से उनकी पार्टी के सहकर्मी को सीएम चुना जाएगा. केजरीवाल के अनुसार, वे सीएम और मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष 23 फरवरी को खत्म होने वाला है. चुनाव फरवरी की शुरुआत में होगा.