एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन
Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतरे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी का किया एलान
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन
IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट
पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल

हजारों करोड़ का घोटाला, इस कारण कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन- मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार ने अबतक एमसीडी को दिए गए लोन को उनके बजट से नहीं काटा है जबकि पिछली सरकारें लोन की राशि काटा करती थी. सिसोदिया ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी पर 6,889 करोड़ रूपये का लोन है.

दिल्ली सरकार ने अबतक एमसीडी को दिए गए लोन को उनके बजट से नहीं काटा है जबकि पिछली सरकारें लोन की राशि काटा करती थी. सिसोदिया ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी पर 6,889 करोड़ रूपये का लोन है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Manish Sisodiya

Manish Sisodiya ( Photo Credit : File Photo)

आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पर एमसीडी का कोई बकाया नहीं है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बजट के अनुसार दिल्ली सरकार, दिल्ली एमसीडी को वित्त वर्ष 2021-22 में 3488 करोड़ रूपये देगी. दिल्ली सरकार अबतक इसकी 75% राशि लगभग 2588 करोड़ रूपये 3 किस्तों में एमसीडी को दे चुकी है. साथ ही बची हुई 25% राशि जनवरी में दी जानी है. इसके बावजूद एमसीडी में बैठे भाजपा के नेता रो रहे है कि दिल्ली सरकार ने पैसे नहीं दिए, रोज मेयर ड्रामा करते है और अपने कर्मचारियों को पैसे नहीं देते. सवाल उठता है कि ये पैसे गए कहां.

Advertisment

यह भी पढ़ें: विकास के मुद्दों पर बहस जरूरी, हमें नवजोत सिद्धू की चुनौती कबूल- अरविंद केजरीवाल

उन्होंने बताया कि दिल्ली में जब से अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी है, दिल्ली सरकार ने न केवल एमसीडी को उनके हिस्से का बजट दिया है बल्कि 6,889 करोड़ रुपयों का लोन भी दिया है. साथ ही दिल्ली सरकार ने अबतक एमसीडी को दिए गए लोन को उनके बजट से नहीं काटा है जबकि पिछली सरकारें लोन की राशि काटा करती थी. सिसोदिया ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी पर 6,889 करोड़ रूपये का लोन है. 

Source : News Nation Bureau

AAP Manish Sisodiya punjab election aam adami parti
      
Advertisment