'आप' के मंत्री सत्येंद्र जैन की नेम प्लेट पर पोती कालिख, लिखा- 'भगोड़ी सरकार'

"आम आदमी सेना" ने सतेंद्र जैन के घर के बाहर का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनका नेम प्लेट भी उखाड़ कर फेक दिया। आम आदमी सेना कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर भी 'भगोड़ी सरकार' तक लिख डाला।

author-image
sankalp thakur
New Update
'आप' के मंत्री सत्येंद्र जैन की नेम प्लेट पर पोती कालिख, लिखा- 'भगोड़ी सरकार'

फाइल फोटो

दिल्ली की जनता पर चिकनगुनिया और डेंगू कहर बरपा रहा है। राजधानी में लोग चिकनगुनिया से मर रहे है पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन आगामी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियां देख अभी गोवा से लौटे है।

Advertisment

इसी बात से नाराज "आम आदमी सेना" ने सतेंद्र जैन के घर के बाहर का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनका नेम प्लेट भी उखाड़ कर फेंक दिया ।

आम आदमी सेना कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर भी 'भगोड़ी सरकार' तक लिख डाला।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन मौतों को चिकनगुनिया से हुई मौत मानने से इंकार कर दिया है। जैन ने मंगलवार की रात ट्वीट कर कहा कि मेडिकली कोई भी मौत चिकनगुनिया से नहीं हुई है, लेकिन मीडिया इसे चिकनगुनिया बीमारी के कारण हुई मौत दिखा रही है। उन्होंने लिखा कि 'मैं ये साफ बता देना चाहता हूं कि चिकनगुनिया जानलेवा नहीं है, दिल्ली में रोजाना 200 मौत होती हैं, लेकिन कोई भी उनके बारे में नहीं पूछता"।

Source : News Nation Bureau

R assembly-elections Aam aadmi sena AAP SATYENDER JAIN Goa aam aadmi party
      
Advertisment