/newsnation/media/media_files/2025/08/28/arvind-kejriwal-1-2025-08-28-21-52-54.jpg)
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल Photograph: (NN)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच लगातार जुड़े रहने पर जोर दिया.
ईडी अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की
बैठक में केजरीवाल ने कहा कि “आप” नेताओं पर कई तरह की कार्रवाई और छापेमारियां हुईं, लेकिन कार्यकर्ता डटे रहे. उन्होंने पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के ताजा अनुभव का जिक्र किया, जब ईडी अधिकारियों ने उनके घर पर लंबी पूछताछ की. केजरीवाल ने बताया कि भारद्वाज ने अपने बयान को बदलने से साफ इनकार कर दिया और दबाव के बावजूद पूरी मजबूती से खड़े रहे. भारद्वाज के परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया.
कभी नहीं करेंगे समझौता
केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में मुश्किलें और झूठे आरोप लगते रहे हैं. पहले के जमाने में विरोधियों को हटाने के लिए हिंसा होती थी, आज उन्हें जेल भेजा जाता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी सत्ता या निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि देश और जनता के लिए राजनीति कर रही है.
उन्होंने कहा कि अगर देशहित में कोई बलिदान देना पड़े तो वह सिर झुकाकर देने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी या परिवार के लिए कभी समझौता नहीं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता सब समझती है और सच को पहचान लेती है. हम जनता से दूर नहीं हो सकते हैं. लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.
गांधी परिवार से कोई नहीं गया जेल
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पांच बड़े नेताओं को जेल दिया, लेकिन ऐसा क्यों है कि कांग्रेस का कोई एक भी नेता जेल नहीं गया? नेशनल हेराल्ड का शोर मचा रहे हैं. मैंने इंटरनेट पर पढ़ा कि नेशनल हेराल्ड क्या है. सुनने में तो बहुत खतरनाक लगता है. इसके तथ्यों से लगता है कि यह तो स्पष्ट केस है. इन्होंने पूरी तरह फर्जी केस बनाकर ‘आप’ नेताओं को जेल भेज दिया, लेकिन गांधी परिवार से अभी तक कोई जेल नहीं गया.
अभी चुनाव हो जाए तो 'आप' को मिलेगा बहुमत
दिल्ली की मौजूदा चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अब पिछली सरकार के कामकाज को याद कर रहे हैं. चाहे बिजली हो, पानी हो या शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा—जनता बार-बार इन उपलब्धियों का उदाहरण देती है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग रोजाना उनसे मिलकर बताते हैं कि अगर अभी चुनाव हो जाए तो “आप” को भारी बहुमत मिलेगा. बैठक के अंत में उन्होंने सभी विधायकों और नेताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने इलाकों में जनता के बीच सक्रिय रहें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें.
ये भी पढ़ें- टैरिफ का झटका भी नहीं रोक पाएगा भारत की रफ्तार, जारी रहेगी ग्रोथ