आम आदमी पार्टी का बढ़ रहा कुनबा, शामिल हुए गाजीपुर और झांसी के समाजसेवी

आम आदमी पार्टी के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को गाजीपुर और झांसी जनपद से कई बड़े समाजसेवी पार्टी से जुड़े.निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी की सदस्यता कराई.इस अवसर पर में विनय पटेल और अंकित परिहार समेत आम आदमी पार्टी के कई वर

आम आदमी पार्टी के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को गाजीपुर और झांसी जनपद से कई बड़े समाजसेवी पार्टी से जुड़े.निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी की सदस्यता कराई.इस अवसर पर में विनय पटेल और अंकित परिहार समेत आम आदमी पार्टी के कई वर

author-image
Sunder Singh
New Update
jhansi

file photo( Photo Credit : News Nation)

आम आदमी पार्टी के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को गाजीपुर और झांसी जनपद से कई बड़े समाजसेवी पार्टी से जुड़े.निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी की सदस्यता कराई.इस अवसर पर में विनय पटेल और अंकित परिहार समेत आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजद रहे. नए सदस्यों ने कहा कि वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े हैं. अपने जनपदों में आम आदमी पार्टीकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी नगर निगम चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुटेंगे. उन्होने बताया कि आने वाले समय में देश में आम आदमी पार्टी परचम फहरायेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : आधार को लेकर सरकार का यूटर्न, वापस ली Aadhaar पर जारी नई एडवाइजरी

आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में झांसी से समाजसेवी अरुण कुमार और गाजीपुर से कृष्णानंद पाल रहे.इनके साथ ही रामबाबू कनौजिया, सनी कुमार, संदीप गगन, उमेश कुमार पाल, अरुण शर्मा, कमलेश कुमार, सुरजीत कुमार बालू शामिल रहे.निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया.उन्होंने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए नए सदस्यों से जुट जाने को कहा.साथ ही आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर अपने-अपने जनपदों में तेजी से जुटे.आम लोगों से सम्पर्क कर उनकी परेशानी और समस्याओं को सुनने के बाद उसके निस्तारण के प्रयास करने के लिए भी आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि झांसी और गाजीपुर में बूथ स्तर तक संगठन निर्माण की भूमिका में नए सदस्यों बड़ी भूमिका निभाएंगे. पार्टी ने यूपी चुनाव में भी अच्छा-खासा वोट हांसिल किया है. धीरे-धीरे पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी और अच्छा करेगी. साथ ही यूपी से भारी संख्या में सीटें पार्टी के खाते में जाएंगी.

Source : News Nation Bureau

aam aadmi party अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी आप पार्टी growing clan social workers Ghazipur and Jhansi joined
      
Advertisment