logo-image

दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़, स्टाफ को दी गई धमकी, AAP ने बीजेपी पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

Updated on: 24 Dec 2020, 03:05 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. जहां एक तरफ एमसीडी में घोटाले को लेकर दोनों पार्टियां सामने-सामने हैं तो वहीं अब टैंकर घोटाले का 'जिन्न' निकल आया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आप ने बीजेपी के प्रदर्शन को जानलेवा बनाते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने स्टाफ को धमकी दी है. 

यह भी पढ़ें: 'किसानों के साथ 'पापी सरकार' गलत व्यवहार कर रही है'

दरअसल, टैंकर घोटाले को लेकर आज सुबह से दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आदेश गुप्ता की अगुवाई में 'मटका फोड़ प्रदर्शन' किया. दोपहर 12:30 के करीब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जल बोर्ड के मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए. बीजेपी के इस प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदर्शन के दौरान जल बोर्ड ऑफिस में तोड़ फोड़ की है.

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं मे उनके ऑफिस को भी भारी क्षति पहुंचाई है. राघव चड्ढा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही लिखा है, 'बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर हमला किया है. मेरे पूरे कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. स्टाफ को धमकी दी गई है.'

यह भी पढ़ें: Farmers Protest Live : सरकार ने फिर किसानों को लिखी चिट्ठी, कहा- बातचीत की तारीख बताए 

वहीं आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'बीजेपी वाले अब खुलेआम गुंडागर्दी करते घरों और दफ़्तरों में घुस जा रहे हैं और पुलिस बाक़ायदा संरक्षण में लाकर उनसे हमला करवाती है. गुंडागर्दी का दूसरा नाम बीजेपी.'

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'देश की राजधानी में ये कैसी गुंडागर्दी है? पहले अरविंद केजरीवाल के घर तोड़ फोड़, फिर मनीष सिसोदिया के परिवार पर अटैक और अब राघव चड्ढा के दफ्तर में जानलेवा हमला. अमित शाह चुनाव की हार अभी तक नहीं भूला पा रहे. आप लोग खून-ख़राबे पर उतर आए.'