दिल्ली में AAP हुई दो फाड़, 15 पार्षदों ने इस्तीफा देकर बनाई नई पार्टी, नाम भी तय

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. आप के कई सीनियर नेताओं ने दिल्ली नगर निगम में अलग गुट बनाने की घोषणा की है.

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. आप के कई सीनियर नेताओं ने दिल्ली नगर निगम में अलग गुट बनाने की घोषणा की है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी Photograph: (Social Media)

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. आप के कई सीनियर नेताओं ने दिल्ली नगर निगम में अलग गुट बनाने की घोषणा की है. घोषणा के मुताबिक दिल्ली नगर निगम में एक थर्ड फ्रंट बने, जिसके नेता मुकेश गोयल होंगे. 

Advertisment


दरअसल, पार्षद हेमचंद्र गोयल के नेतृत्व में 15 पार्षदों ने शनिवार को एकबैठक की, जिसमें कुछ फैसले लिए गए. इस दौरान सभी पार्षदों ने एमसीडी में एक थर्ड फ्रंट बनाने का निर्णय किया, जिसको लीडरशिप मुकेश गोयल को सौंपने का फैसला लिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अभी भारतीय जनता पार्टी के पास 117 और आम आदमी पार्टी के पास 113 पार्षद हैं. जबकि कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं.

इन पार्षदों में दिनेश भारद्वाज, सुमन अनिल राणा, मुकेश गोयल आदि नाम शामिल हैं. आम आदमी पार्टी से अलग होने वाले पार्षदों ने अपनी पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी रखा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर पार्टी पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि हमने नई पार्टी बनाई है, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी. हमने आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. पिछले 2.5 साल में निगम में कोई काम नहीं हुआ जो होना चाहिए था. हम सत्ता में थे, फिर भी हमने कुछ नहीं किया... हमने नई पार्टी बनाई है क्योंकि हमारी विचारधारा दिल्ली के विकास के लिए काम करना है... हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी. अब तक 15 पार्षदों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. और भी शामिल हो सकते हैं..."

दिल्ली में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने पर पार्टी पार्षद मुकेश गोयल ने कहा कि करीब 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन किया है. सत्ता में होने के बावजूद हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए काम नहीं कर सके. अंदरूनी कलह के कारण हम काम नहीं कर सके..."

aam aadmi party Aam Aadmi Party AAP
      
Advertisment