/newsnation/media/media_files/2025/05/17/G83srAgKCRY5VPFkkBld.jpg)
आम आदमी पार्टी Photograph: (Social Media)
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. आप के कई सीनियर नेताओं ने दिल्ली नगर निगम में अलग गुट बनाने की घोषणा की है. घोषणा के मुताबिक दिल्ली नगर निगम में एक थर्ड फ्रंट बने, जिसके नेता मुकेश गोयल होंगे.
#WATCH | Delhi | On his resignation from the AAP, party councillor Mukesh Goel says, "About 15 councillors have resigned from the primary membership of Aam Aadmi Party and formed a new party, Indraprastha Vikas Party. Despite being in power, we could not work for the service of… pic.twitter.com/un3D49WEXQ
— ANI (@ANI) May 17, 2025
दरअसल, पार्षद हेमचंद्र गोयल के नेतृत्व में 15 पार्षदों ने शनिवार को एकबैठक की, जिसमें कुछ फैसले लिए गए. इस दौरान सभी पार्षदों ने एमसीडी में एक थर्ड फ्रंट बनाने का निर्णय किया, जिसको लीडरशिप मुकेश गोयल को सौंपने का फैसला लिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अभी भारतीय जनता पार्टी के पास 117 और आम आदमी पार्टी के पास 113 पार्षद हैं. जबकि कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं.
#WATCH | Delhi | On her resignation from the AAP, party councillor Himani Jain says, "We have formed a new party, Indraprastha Vikas Party. We have resigned from AAP. In the last 2.5 years, no work was done in the corporation which should have been done. We were in power, yet we… pic.twitter.com/c1thjuALZU
— ANI (@ANI) May 17, 2025
इन पार्षदों में दिनेश भारद्वाज, सुमन अनिल राणा, मुकेश गोयल आदि नाम शामिल हैं. आम आदमी पार्टी से अलग होने वाले पार्षदों ने अपनी पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी रखा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर पार्टी पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि हमने नई पार्टी बनाई है, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी. हमने आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. पिछले 2.5 साल में निगम में कोई काम नहीं हुआ जो होना चाहिए था. हम सत्ता में थे, फिर भी हमने कुछ नहीं किया... हमने नई पार्टी बनाई है क्योंकि हमारी विचारधारा दिल्ली के विकास के लिए काम करना है... हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी. अब तक 15 पार्षदों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. और भी शामिल हो सकते हैं..."
#WATCH | Delhi | On his resignation from the AAP, party councillor Mukesh Goel says, "About 15 councillors have resigned from the primary membership of Aam Aadmi Party and formed a new party, Indraprastha Vikas Party. Despite being in power, we could not work for the service of… pic.twitter.com/un3D49WEXQ
— ANI (@ANI) May 17, 2025
दिल्ली में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने पर पार्टी पार्षद मुकेश गोयल ने कहा कि करीब 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन किया है. सत्ता में होने के बावजूद हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए काम नहीं कर सके. अंदरूनी कलह के कारण हम काम नहीं कर सके..."