Delhi: मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को लगाई फटकार, लिखा पत्र, कहा- 'इनसे यह भी नहीं किया गया'

दिल्लीमें आम आदमी पार्टी की सरकार और नौकरशाहों के बीच खींचतान शनिवार को फिर सामने आई.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Atishi Letter

aap-Atishi-Letter ( Photo Credit : news nation)

Atishi Slashes Out At Chief Secretary: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार और नौकरशाहों के बीच खींचतान शनिवार को फिर सामने आई. बाढ़ अनुग्रह राशि को लेकर वित्त मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा. आतिशी (Atishi) ने मुख्य सचिव नरेश कुमार (Naresh Kumar) को फटकार भी लगाई. मंत्री ने ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को प्रोसेस करने के लिए शनिवार और रविवार को सभी अधिकारियों को तैनात किया जाए. ताकि सोमवार को पैसा उनके बैंक खातों में स्थानांतरित किया जा सके. 

Advertisment

मंत्री ने जताई हैरानी 

आतिशी ने नरेश कुमार को लिखे एक पत्र में कहा कि वो उस समय हैरान रह गईं जब राहत राशि वितरण को लेकर बुलाई गई राजस्व विभाग की बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि राहत शिविरों में रहने वाले 4,716 प्रभावित परिवारों में से केवल 197 को दिल्ली सरकार की तरफ से स्वीकृत अनुग्रह राशि के 10,000 रुपये मिले हैं. मंत्री ने कहा, 'कैबिनेट द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को 10,000 रुपए की राहत देने का निर्णय लिए हुए 10 दिन हो गए हैं. लेकिन 10 दिनों में, 19 आईएएस और 18 दानिक्स अधिकारी- साथ ही 6 डीएम, 6 एडीएम और 18 एसडीएमएस- केवल 4,716 परिवारों को इस राहत पैकेज देने का प्रोसेस पूरा नहीं कर पाए हैं.'

'इनसे यह भी नहीं किया गया'

मुख्य सचिव ने 15 जुलाई को छह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों को बचाव, राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी और सहायता करने के लिए वरिष्ठ आईएएस और दानिक्स अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी. मंत्री आतिशी ने पत्र में कहा, 'बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए तैनात अधिकारियों की संख्या को देखते हुए, इनमें से प्रत्येक अधिकारी को 70 परिवारों के लिए राहत पैकेज की प्रक्रिया करनी थी. इसका मतलब है कि उन्हें प्रतिदिन सात परिवारों को राहत राशि प्रदान करनी थी, और इनसे यह भी नहीं किया गया.'

'आपातकाल और आपदा के समय बेपरवाही'

आतिशी ने कहा कि इस तरह की 'ढिलाई' बिल्कुल चौंकाने वाली है और आश्चर्य जताया कि इन अधिकारियों का सामान्य कार्य दिवस (वर्किंग डे) कैसा होगा जब वो आपातकाल और आपदा के समय में बेपरवाही दिखा रहे हैं. मंत्री ने मुख्य सचिव को सोमवार शाम 6 बजे तक, अब तक बांटे गए पैसे पर उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक स्थिति रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया. इससे पहले शुक्रवार को सिविल सेवा प्राधिकरण की बैठक स्थगित करने को लेकर 'आप' सरकार और प्रमुख सचिव (गृह) अश्विनी कुमार के बीच टकराव हो गया था. 

HIGHLIGHTS

  • AAP मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लगाई फटकार.
  • आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखा पत्र.
  • मंत्री ने अनुग्रह राशि को प्रोसेस ना करने पर जताई हैरानी.

Source : News Nation Bureau

Atishi AAP Delhi flood relief arvind kejriwal delhi minister atishi
      
Advertisment