/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/12/death-54.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में एक सोसाइटी में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा बृहस्पतिवार शाम को संदिग्ध अवस्था में अपने फ्लैट के आठवीं मंजिल से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई.
बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि चेरी काउंटी सोसायटी में रहने वाले पी वी आर्या की 16 वर्षीय बेटी कुमारी खुशी बृहस्पतिवार शाम को वह अपने फ्लैट में थी. उसकी मां दूसरे कमरे में थी.
उन्होंने बताया कि किशोरी संदिग्ध अवस्था में अपने फ्लैट के आठवीं मंजिल से नीचे गिर गई. उसे गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी.
पाठक ने बताया कि किशोरी की मां को 10 मिनट तक उसके गिरने की सूचना नहीं मिली. जब सोसाइटी के लोगों ने इस बात की खोजबीन शुरू की, कि किशोरी किस घर से गिरी है, तब कहीं जाकर बच्ची की मां को इस बात का पता चला. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हादसा व आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.