जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला विहार इलाके में स्थित अपने किराये के आवास में सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

author-image
nitu pandey
New Update
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने की खुदकुशी( Photo Credit : फाइल फोटो)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला विहार इलाके में स्थित अपने किराये के आवास में सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन कोई संदिग्ध बात भी सामने नहीं आई है.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय इरफान बीके के तौर पर हुई है. वह विश्वविद्यालय में एमए (मनोविज्ञान) प्रथम वर्ष का छात्र था. वह केरल का रहने वाला था.

घटना के वक्त उसके साथ रहने वाले दो साथी कमरे में नहीं थे.

इसे भी पढ़ें:जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए साल की सबसे अच्छी खबर, आईसीसी ने टीम पर लगा बैन हटाया

उन्होंने बताया कि उसका एक साथी दोपहर साढ़े तीन बजे कमरे पर पहुंचा तो वह उसे अस्पताल ले कर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उसके परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा.

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि वह प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने जुलाई में ही दाखिला लिया था. वह केरल का रहने वाला था.

suicide Jamia Millia Islamia University student suicide
      
Advertisment