/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/10/darbhanga-aiims-81.jpg)
दिल्ली एम्स में मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, कारणों का पता नहीं( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस घटना की जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक आत्महत्या (Suicide) के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
A patient, admitted at AIIMS Delhi, hanged himself. No suicide note retrieved. Investigation is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 16, 2020
यह भी पढ़ें: देश में एक ही दिन में रिकॉर्ड करीब 33 हजार नए कोरोना मरीज मिले, 606 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एम्स में भर्ती मरीज ने एक सुबह बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली. मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले 35 वर्षीय राजमणि के रूप में हुई है. इस घटना से एम्स के अंदर दहशत फैल गई. सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर के सोशल मीडिया अकाउंट से 'हेराफेरी', ऐसे मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक राजमणि का 5-6 महीने पहले आंत का ऑपरेशन हुआ था. तभी से वह एम्स में भर्ती था. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी है.
यह वीडियो देखें: