/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/15/delhi-fire-50.jpg)
Delhi Fire( Photo Credit : ANI)
Delhi Fire: गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं आम बात है. शनिवार सुबह राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान में आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. न्यू एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वसंत विहार इलाके के सी-ब्लॉक में एक दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और हालात नियंत्रण में हैं.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में बरामद किया विस्फोटक
गुरुवार को चांदनी चौक इलाके में लगी थी आग
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब गर्मी के दिनों में राजधानी दिल्ली में आग लगने की ऐसी घटना हुई है. गुरुवार को ही चांदनी चौक इलाके के कटरा मारवाडी बाजार में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की कई गाड़ियां को आग पर काबू पाने में कई घंटों का वक्त लग गया. लेकिन तब तक 150 दुकानें जलकर खाक हो गई.
#WATCH | Delhi | Fire breaks out in a shop in C-Block, Vasant Vihar; Situation under control, fire tenders present on the spot; no casualties pic.twitter.com/QMQvfdh9Wg
— ANI (@ANI) June 15, 2024
50 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
जिस वक्त आग लगने की ये घटना हुई तब सैकड़ों लोग दुकानों और गोदामों में काम कर रहे थे. किसी तरह दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई. आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई. हालात बिगड़ते देखकर दमकल की 36 गाड़ियां और मौके पर पहुंच गईं. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं.
ये भी पढ़ें: Monsoon Updates: इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Source : News Nation Bureau