CBSE परीक्षा से जुड़ा पेपर लीक का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जांच में जुटी पुलिस

इसी के चलते दिल्ली के मधुर विहार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
CBSE परीक्षा से जुड़ा पेपर लीक का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के मधुर विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं शुरू हो गई हैं वहीं उसके पेपर लीक होने की अफवाह ने जोर पकड़ा हुआ है. इसी के चलते दिल्ली के मधुर विहार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें पेपर लीक होने को लेकर एक फेक वीडियो सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में बच्चों के बीच इससे घबराहट का माहौल है. इसके बाद सीबीएसई द्वारा मधु विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा कर सीबीएसई के पेपर लीक के संबंध में फेक विडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ ऐक्शन की मांग की गई है. इस विडियो के कारण स्टूडेंट्स में घबराहट बढ़ गई है.' फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली: आर्मी के भर्ती के नाम पर युवकों को लगाते थे चूना, हुए गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा के इकनॉमिक्स और 10वीं के मैथ्स के पेपर लीक हो गए थे जिससे स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. पिछले साल की घटना को देखते हुए सीबीएसई बहुत सतर्कता बरत रही है.

Source : News Nation Bureau

रोहित शर्मा 12th फेल CBSE 10th paper leak
      
Advertisment