Advertisment

दिल्ली : कीर्ति नगर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर भी जख्मी

सोमवार रात करीब 9 बजे लोहा व्यापारी अपनी पोलो कार से जा रहा था. बताया जा रहा है कार में कुछ कैश भी था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली : कीर्ति नगर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर भी जख्मी
Advertisment

राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराधियों पर लगाम कसती नजर नहीं आ रही है. सोमवार देर रात कार्ति नगर इलाके में हमलावरों ने लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में व्यापारी के ड्राइवर को भी गोली लगी है. जिसका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9 बजे लोहा व्यापारी अपनी पोलो कार से जा रहा था. बताया जा रहा है कार में कुछ कैश भी था. इसी दौरान कीर्ति नगर अंडर पास पर लुटेरों ने उसकी कार पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से व्यापारी की मौत हो गई, जबकि उसके ड्राइवर को हालत नाजुक बनी हुई है. लोहा व्यापारी की पहचान आनंद अग्रवाल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- Delhi NCR: नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में शादी के पंडाल में लगी भीषण आग, कोई जानी नुकसान नहीं

इससे पहले रविवार को भी रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर अज्ञात हमलावरों एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति देर रात दो लोगों के साथ कार से जा रहा था. इसी दौरान उसको गोली मारी गई. इस मामले में पुलिस ने कार में यात्रा कर रहे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.

Source : News Nation Bureau

businessman anand aggarwal Delhi Murder anand aggarwal delhi kirti nagar murder delhi-police Kirti Nagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment