/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/14/ied-23.jpg)
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मचा हड़कंप( Photo Credit : ani)
दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में शुक्रवार की सुबह एक संदिग्ध बैग मिला है. बताया जा रहा है कि बैग में आईईडी (IED) थी. बैग मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जहां से यह बैग मिला वहां की आसपास की जगहों का खाली करा लिया गया. दमकल विभाग के अनुसार उन्हें सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाजार में धातु का संदिग्ध डिब्बा मिला है. इस दौरान दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी, एनएसजी का बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद बैग को कब्जे में लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजीपुर फूल मंडी में मिले लावारिस बैग में आईईडी मिली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.
एनएसजी की ओर से एक बयान में बताया गया कि राष्ट्रीय बम निरोधक दस्ते ने गाजीपुर से बरामद आईईडी (IED) को निष्क्रिय कर दिया है. आईईडी के नमूने एकत्र किए गए हैं. एकत्र नमूनों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी. ऐसे में सूचना मिलने के बाद इलाके को खाली करा लिया गया. वहीं बम को भी निष्क्रय कर दिया गया.
A bomb disposal squad of National Security Guard has defused the IED recovered from Ghazipur. Samples of the IED have been collected; team to submit a report on the chemical component used to assemble the explosive: National Security Guard
— ANI (@ANI) January 14, 2022
HIGHLIGHTS
- गाजीपुर फूल बाजार में धातु का संदिग्ध डिब्बा मिला है
- एनएसजी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
- गाजीपुर से बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है
Source : News Nation Bureau