दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में महिला IAS से छेड़खानी, एक वकील व उसके साथियों पर केस

दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक महिला आईएएस के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की गई. महिला आईएएस किसी केस के सिलसिले में अपने पति के साथ साकेत कोर्ट गई थीं.

दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक महिला आईएएस के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की गई. महिला आईएएस किसी केस के सिलसिले में अपने पति के साथ साकेत कोर्ट गई थीं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में महिला IAS से छेड़खानी, एक वकील व उसके साथियों पर केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक महिला आईएएस के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की गई. महिला आईएएस किसी केस के सिलसिले में अपने पति के साथ साकेत कोर्ट गई थीं. बताया जा रहा है कि पहले वह एसडीएम महरौली भी रह चुकी हैं. वह 2014 बैच की आईएसएस अफसर हैं, जो अभी मिजोरम में तैनात हैं. घटना गुरुवारी की बताई जा रही है. साकेत थाने में छेड़खानी और बदसलूकी के इस मामले में एक वकील और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. 

Advertisment
mizoram 2014 batch woman IAS officer Harassed in the premises of Delhi Saket court lawyer and his associates
      
Advertisment