Advertisment

दिल्ली में कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची, अबतक 523 लोगों की मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 990 नए रोगी मिले हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 50 लोगों का नया आंकड़ा भी जारी किया है.

author-image
nitu pandey
New Update
corona virus

दिल्ली में कोरोना संख्या 20 हजार से पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 990 नए रोगी मिले हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 50 लोगों का नया आंकड़ा भी जारी किया है. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 523 हो चुकी है.

दिल्ली सरकार ने अपने आधिकारिक बुलेटिन में कहा, 'दिल्ली में अभी तक कोरोना से 523 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इनमें से 12 व्यक्तियों की मृत्यु बीते 24 घंटे के दौरान हुई जबकि शेष 38 व्यक्तियों की मृत्यु इससे पहले अलग-अलग दिनों में हुई है. दिल्ली में अभी तक 20,834 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं.'

कांग्रेस नेता अजय माकन एवं भाजपा के कई नेता दिल्ली सरकार पर कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगा रहे है. वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें अस्पतालों द्वारा जानकारी देर से दी गई है.

दिल्ली में कोरोना की चपेट में आए 8746 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में इस समय 11565 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं.

दिल्ली सरकार ने 6238 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक यह लोग लगातार फोन के माध्यम से डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे. दिल्ली सरकार ने फिलहाल 1 सप्ताह के लिए दिल्ली की सीमाएं सील कर दी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही हम बॉर्डर खोलेंगे, देश भर से लोग दिल्ली में इलाज कराने के लिए आएंगे. हमने 9500 बेड का इंतजाम किया है और दिल्ली में आज की तारीख में केवल 2300 मरीज भर्ती हैं. लेकिन यदि बॉर्डर खोल दिए और देश भर से लोग इलाज कराने के लिए दिल्ली आ गए, तो पूरे बेड दो दिन के अंदर ही भर जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

coronavirus delhi arvind kejriwal Patients
Advertisment
Advertisment
Advertisment