500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध का असर ब्लैक मनी रखने वालों पर दिख रहा है। पुलिस और आयकर विभाग ने कई ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कालाधन को व्हाइट कराने में जुटे थे।
दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास से 96 लाख रुपये पुराने नोट के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जो 500 और 1000 रुपये के नोट गोरखपुर ले जाने की फिराक में था। शख्स का नाम नजरे आलम है। पुलिस गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। जिसके बाद से आम लोगों को कैश की कमी से जूझना पड़ रहा है। वहीं ब्लैक मनी रखने वाले लोग उसे व्हाइट कराने के लिए दूसरे लोगों का भी सहारा ले रहे हैं।
और पढ़ें: ब्लैक मनी को व्हाइट कराने वालों की अब खैर नहीं, सरकार हुई सख्त
और पढ़ें: महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से 91 लाख रु कैश बरामद
Source : News Nation Bureau