Advertisment

CM Pilgrimage Scheme: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 83वीं ट्रेन द्वारकाधीश रवाना, विदा करने पहुंचे CM केजरीवाल

CM Pilgrimage Scheme: तीर्थयात्रियों की मंगलयात्रा के लिए त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचे, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की सबसे मुलाकात

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
CM Pilgrimage Scheme

CM Pilgrimage Scheme( Photo Credit : social media)

Advertisment

CM Pilgrimage Scheme: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत शनिवार को 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई. तीर्थयात्रियों की मंगलयात्रा के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया, जहां उनको विदा करने के लिए स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. तीर्थयात्री मुन्नी देवी  शर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया और सीएम ने सभी बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को यात्रा टिकट सौंपा. इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना शुरू हो रही है. सोमवार को एक हजार बुजुर्गों को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी. 

publive-image

जनता के आशीर्वाद से हमारी जहां पर भी सरकार बनेगी, हम वहां पर बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएंगे. उन्होंने कहा कि इन बड़ी-बड़ी पार्टियों के पास अरबों रुपए हैं तो हमारे पास लोगों के अरबों का आशीर्वाद है. हम जनता के आशीर्वाद से ही इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं. जनता का यह आशीर्वाद इन बड़ी-बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है. इस दौरान राजस्व मंत्री आतिशी समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में द्वारकाधीश जा रहे तीर्थयात्रियों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबको यात्रा की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर ट्रेन लगभग हर सप्ताह तीर्थयात्रा पर जा रही है. इसी कड़ी में आज भी एक ट्रेन 780 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है. इससे पहले अभी तक 82 ट्रेन यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जा चुकी हैं और लगभग 80 हजार तीर्थ यात्री तीर्थयात्रा करके आ चुके हैं. सीएम बोले, उनकी कोशिश रहती है कि जब भी कोई ट्रेन हमारे बुजुर्गों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जाए तो उनको विदा करने के लिए उनसे मिलने आउं. इसलिए आज भी मैं आप लोगों से मिलने के लिए चला आया. 

publive-image

महिलाएं खुद को पीछे ही रखती हैं: केजरीवाल 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर तीर्थयात्रा में महिलाएं ज्यादा होती हैं. हमारे समाज में आदमी तो फिर भी काम के सिलसिले में इधर-उधर घूम आते हैं लेकिन महिलाओं को मौका नहीं मिलता है. उनकी पूरी जिंदगी परिवार के लालन-पालन में गुजर जाती है. महिलाएं खुद को पीछे ही रखती हैं और सबकुछ अपने परिवार के लिए करती हैं. तीर्थ यात्रा योजना से महिलाओं को जाने का मौका मिल जाता है. साथ ही, मुहल्ले की कई सारी महिलाएं एकत्र हो जाती हैं तो यात्रा में उनका मन भी लग जाता है. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी लोग मंदिर तो देखेंगे ही, लेकिन इस ट्रेन की यात्रा में भी बहुत मजा आएगा. सभी तीर्थ यात्री एक-दूसरे के दोस्त बन जाएंगे. आप सबकी सारी यात्रा भजन कीर्तन कीर्तन करते हुए बीत जाएगी और आपको ये यात्रा पूरी जिंदगी याद रहेगी. थोड़ी ठंड है, इसलिए सभी लोग अपना ख्याल रखना. हर एक बुजुर्ग के साथ कोई न कोई एक युवा अटेंडेंट भी जा रहा है. उनको अपने बुजुर्गों का ख्याल रखना है. ट्रेन में डॉक्टर का भी इंतजाम है. मैंने पूरी कोशिश की है कि रास्ते में किसी भी तरह की किसी को असुविधा न हो. इसके बाद भी कुछ कमी रह जाए तो मैं पहले से ही उसके लिए माफी चाहता हूं.

publive-image

सीएम ने कहा कि आज आप लोग दिल्ली से चलेंगे और परसों द्वारकाधीश पहुंच जाएंगे. तीन दिन मंदिरों के दर्शन करेंगे. इस दौरान द्वारकाधीश के साथ सोमनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे. आप सभी के बड़े भाग्य हैं, जो एक साथ इतने बड़े दो मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिला है. मैं दोनों जगह गया हूं, दोनों ही मंदिर बहुत सुंदर है. 

जनता के आशीर्वाद से अब हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई: CM

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई है. दिल्ली की तरह पंजाब के अंदर भी सोमवार (27 नवंबर) से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चालू हो रही है. मैं पंजाब के तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए जाउंगा. पंजाब से भी लगभग एक हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर नामडेढ़ रवाना हो रही है. जहां-जहां जनता के आर्शीवाद से हमारी सरकार बनेगी, वहां पर हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते जाएंगे. मुझसे कई लोग पूछते हैं कि इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को कैसे हराते हैं? आपके पास तो पैसा भी नहीं है. हम जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं. हमें मिल रहा जनता का आशीर्वाद इन बड़ी-बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम रोज हजारों लोगों का सरकार अस्पताल में इलाज करवाते हैं, फ्री में दवाइयां देते हैं, ऑपरेशन कराते हैं. वो सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं. हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए. गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. जिन लोगों के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर ली, वो सब लोग हमें अपना आशीर्वाद देते हैं. हमने 80 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करा दी, ये सब लोग हमें आशीर्वाद देते हैं. इस आशीर्वाद की कोई कीमत नहीं है. दूसरी पार्टी वालों के पास अरबों रुपए होगा, हमारे पास अरबों लोगों का आशीर्वाद है. जनता से मिल रहा यह आशीर्वाद ही हमें साहस और ताकत देता है.

 80 हजार बुजुर्ग अलग-अलग तीर्थ-स्थानों पर जा चुके हैं:  आतिशी

वहीं, इस अवसर पर मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का हिस्सा है कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर हमारे बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा करते हैं और ईश्वर की भक्ति में अपना समय लगाते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे बुजुर्ग होते हैं जो परिवार की देखरेख में व्यस्त होते हैं या फिर उनके पास तीर्थ-यात्रा पर जाने के लिए साधन नहीं होता है. इन्हीें सबका ध्यान रखते हुए दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपना माता-पिता मानने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सभी को तीर्थ-यात्रा पर भेजने का इंतजाम किया है. उन्होंने कहा कि जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा करवाने लेकर गए, वैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोचा कि दिल्ली में रहने वाला हर बुजुर्ग मेरे माता-पिता के समान हैं और मैं हर बुजुर्ग के लिए तीर्थ-यात्रा का इंतजाम करवाऊंगा. मुझे ख़ुशी है कि इस दिशा में मुख्यमंत्री के प्रयास से आज 83वीं ट्रेन तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही है. अबतक करीब 80 हजार बुजुर्ग अलग-अलग तीर्थ-स्थानों पर जा चुके हैं. 

तीर्थ-यात्रियों में 80 फीसद हमारी माताएं हैं: आतिशी

राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले कई महीनों से लगातार ट्रेनें तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही है. मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है कि तीर्थ-यात्रियों में 80 फीसद हमारी माताएं हैं. ये इसलिए भी ख़ुशी का कारण है, क्योंकि एक महिला अपनी पूरी जिंदगी अपने परिवार के नाम कर देती है. एक महिला हमेशा अपने परिवार को स्वयं से आगे रखती है. ऐसे में मुझे ख़ुशी है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना हमारी माताओं को अपने आप को पीछे नहीं, बल्कि आगे रखकर तीर्थ-यात्रा पर जाने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमेशा कोशिश की है कि दिल्ली वालों के जो भी काम हो चाहे फ्री बिजली देनी हो, फ्री पानी देना हो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हो, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हो, महिलाओं को बस की फ्री टिकट देना हो या बुजुर्गाे को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाना हो, आपको हर सुख-सुविधाएं देने का प्रयास किया है. 

Source : News Nation Bureau

83rd train leaves for Dwarkadhish newsnation CM Pilgrimage Scheme Dwarkadhish newsnationtv CM kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment