दिल्ली में अब तक एक दिन में कोरोना से ठीक होने का बना ये नया रिकॉर्ड

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों (Corona Virus Case) में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को 8 हजार से ज्यादा संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी. एक दिन में कोरोना वायरस को मात देने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों (Corona Virus Case) में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को 8 हजार से ज्यादा संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी. एक दिन में कोरोना वायरस को मात देने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, केजरीवाल सरकार ने मास्क नहीं पहन रहे लोगों को मुफ्त में मास्क मुहैया कराने को कहा है.

Advertisment

राजधानी में 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 8775 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4,68,143 पहुंच गया है. 5 महीने बाद सबसे ज्यादा स्वस्थ होने का रिकॉर्ड टूटा गया है. इससे पहले 20 जून को एक दिन में 7725 मरीज ठीक हुए थे. 

वहीं, 24 घंटे में कोविड-19 के 6608 केस सामने आए हैं. अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,17,238 हो गई है. 24 घंटे में कोरोना से 118 की जान चली गई है. अब मरने वालों की संख्या 8,159 हो गई. कोरोना से मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 40,936 है. 

पिछले 24 घंटे में 62,425 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 10.59 फीसदी, रिकवरी दर 90.5 फीसदी, सक्रिय मरीज़ों की दर 7.91 फीसदी, कोरोना डेथ रेट 1.58 फीसदी, होम आइसोलेशन में 24,042 मरीज है. अब तक कुल 57,15,516 टेस्ट हुए हैं.

केजरीवाल ने मास्क नहीं पहन रहे लोगों मुफ्त मास्क मुहैया कराने को कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार नहीं चाहती कि कोई बाजार बंद हो. उन्होंने बाजार संघों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे उन लोगों को मुफ्त में मास्क मुहैया कराएं, जो इन्हें नहीं पहन रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बैठक के दौरान शहर में कोविड-19 मामलों में कमी लाने के लिये भी उनका सहयोग मांगा. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मैंने उनकी चिंताओं को दूर किया, सरकार कोई बाजार बंद नहीं करना चाहती.

उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई बाजार में मास्क नहीं पहन रहा है तो बाजार संघ उन्हें मुफ्त में मास्क मुहैया कराएंगे. सभी दुकानों को भी मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने के लिये कहा जाएगा.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona patients cm arvind kejriwal Corona India
      
Advertisment