72वां स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली में सोमवार को हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों पर न जाएं

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की हैं।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट जारी

लाल किला, नई दिल्ली (फाइल फोटो)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी के लाल किले पर 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। यह फुल ड्रेस रिहर्सल सफल रही और किसी तरह की परेशानियां नहीं आई। दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह चाक-चौबंद है। बता दें कि 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की हैं।

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने रविवार को ही एडवाजरी जारी करते हुए जानकारी दे दी थी कि 13 और 15 अगस्त को कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को और बुधवार को छह सड़कें बंद रहेंगी जबकि कुछ सड़कों पर ट्रैफिक बदला जाएगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की वजह से 14 अगस्त सुबह छह बजे से 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक पार्किंग सुविधा नहीं मिलेगी।

डीटीसी समेत नगर बस सेवा भी 15 अगस्त को सुबह चार बजे से सुबह 11 बजे तक हनुमान सेतु और भैरों रोड टी प्वाइंट के बीच नहीं चलेगी। लाल किला, जामा मस्जिद और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खत्म हो रही बसों के मार्ग को छोटा किया जाएगा या बदला जाएगा।

पुलिस ने बताया कि दोनों दिन नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्पलेनैड रोड और इनको जोड़ने वाली सड़कें सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगी।

रिहर्सल वाले दिन भी बिना पार्किंग लेबल की गाड़ियां तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड के निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी ब्रिज के बीच हिस्से की ओर न जाएं और दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें- पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, बताया वंचितों की आवाज

इसके अलावा, 14 अगस्त को रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निमाजमुद्दीन ब्रिज से वजीराबाद ब्रिज के बीच सामान ढोने वाली गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां के बीच सुबह चार बजे से सुबह 11 बजे तक अंतरराज्यीय बसों को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।

Source : News Nation Bureau

72nd Independence Day delhi-police Independence Day Celebration Traffic route diverted
      
Advertisment