दिल्ली में 600 किलोग्राम पटाखे बरामद, 7 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बेचे जा रहे लगभग 600 किलोग्राम पटाखे जब्त किये. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बेचे जा रहे लगभग 600 किलोग्राम पटाखे जब्त किये. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और प्रदूषण से निपटने के लिए हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों पर 30 नवंबर तक के लिए बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगा दिया था. पुलिस ने कहा कि रविवार तक शहर में अवैध रूप से पटाखे बेचने के लिए सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisment

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा, “पुलिस ने 593.224 किलोग्राम पटाखे बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक पटाखे जलाने वालों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए गए है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से एक किलोग्राम पटाखे बरामद किये गये थे.” उन्होंने कहा कि पटाखों की बिक्री के लिए जारी किए गए सभी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और एनजीटी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Source : Agency

Arrest delhi Fireworks
      
Advertisment