नार्थ दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के एक लैब तकनीशियन ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या कर ली है. घटनास्थल से अभी तक कोई सुसाइड नोट नही मिला है. आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम देवेंद्र सिंह है उसकी उम्र 53 साल है. देवेंद्र मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में तैनात थे. दिल्ली पुलिस को शाम 5 बजे कॉल करके इस सुसाइड के बारे में बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
आपको बता दें कि पिछले एक महीने से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों से भी क्राइम का ग्राफ कम हुआ है. आपको बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को पश्चिम दिल्ली के मादीपुर इलाके में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को फोन कर सरेंडर कर दिया. दोनों पत्नी-पत्नी के बीच घर के अंदर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया.
पति के इस हमले में महिला की मौत हो गई. उसके बाद पति ने पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी. पुलिस वारदात के मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. मृतक महिला का नाम गुलशन था. आरोपी पति का नाम रियासुद्दीन है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
Source : Avneesh Chaudhary