गुड़गांव: बढ़े प्रदूषण लेवल से निपटने के लिए पुलिस ​कर्मियों को दिए 5,000 मास्क

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह प्रदूषण का सूचकांक बढ़कर 350 के पार पहुंच गया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
गुड़गांव: बढ़े प्रदूषण लेवल से निपटने के लिए पुलिस ​कर्मियों को दिए 5,000 मास्क

गुड़गांव पुलिस ​कर्मियों को दिए 5,000 मास्क

दीवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़े प्रदूषण लेवल से निपटने के लिए गुड़गांव पुलिस कर्मियों को ​एक निजी कंपनी और अस्पताल ने 5,000 मास्क दान किए हैं।

Advertisment

पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा कि अपने क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों विशेषतौर पर यातायात विभाग, पीसीआर वैन और स्वयंसेवकों को एन95 मास्क दिए जाएंगे।

खिरवार ने कहा, 'दिवाली के बाद से गुड़गांव में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है। ये मास्क पुलिस कर्मियों को खतरनाक वायु प्रदूषण से बचाने में मदद करेंगे।'

बता दें दीवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया है। शाम सात बजे के बाद की स्थिति बेहद खराब बताई गई है। पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा हवा में तेजी से बढ़ जाने के कारण एक बार फिर से लोगों को श्वास संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

और पढ़ें: आदित्य पंचोली को अंडरवर्ल्ड की धमकी, फोन कर मांगे 25 लाख रुपये

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह प्रदूषण का सूचकांक बढ़कर 350 के पार पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार आज सुबह छह बजे दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक 351 दर्ज किया गया जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है।

इस स्थिति में मौसम की अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उसने शनिवार और रविवार को दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंचने की चेतावनी दी है।

और पढ़ें: पति ने की पत्नी की हत्या, भूख मिटाने के लिए शव से चिपके रहे बच्चे

HIGHLIGHTS

  • दिवाली के बाद से गुड़गांव में प्रदूषण स्तर बढ़ा, मास्क पुलिस कर्मियों को खतरनाक वायु प्रदूषण से बचाएंगे: पुलिस आयुक्त
  • एक बार फिर से लोगों को श्वास संबंधी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना 

Source : News Nation Bureau

Gurgaon Police Pollution air pollution
      
Advertisment