कुख्यात बंगाली गैंग के 5 सदस्यों को धर दबोचा, 3 कार, 2 पिस्टल, 9 कारतूस बरामद

इनकी सारी करतूतों को सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं. एलएनजेपी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज देखें.

इनकी सारी करतूतों को सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं. एलएनजेपी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज देखें.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कुख्यात बंगाली गैंग के 5 सदस्यों को धर दबोचा, 3 कार, 2 पिस्टल, 9 कारतूस बरामद

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

ये पांचों आधी रात में पिस्टल, तलवार, रॉड और चाकू से लैस होकर होंडा सिटी कार में निकलते. इनके निशाने पर अलग अलग एरिया में 24 घंटे खुलने वाले मेडिकल स्टोर व बंद दुकानें होती थीं. टारगेट सेट होते हैं चेहरे पर मंकी कैप लगाते और दनदनाते हुए मेडिकल स्टोर में जा घुसते. हाथों में पिस्टल चाकू और तलवार लहराते दाखिल होते तो मेडिकल स्टोर के कर्मचारी डर से कांप जाते. इसके अलावा रोड से दुकानों के शटर तोड़ने में भी गुरेज नहीं करते थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर, देश में 3935 लोग सामुदायिक निगरानी में

इनकी सारी करतूतों को सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं. एलएनजेपी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज देखें. दूसरी फुटेज में रॉड से शटर के ताले तोड़ते नजर आ रहे हैं. तीसरी फुटेज दुकान में चोरी करते समय की है. यह अलग बात है कि यही सीसीटीवी फुटेज इनको सलाखों के पीछे पहुंचाने का जरिया बनी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने इन्हीं फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए खौफ का सबब बन चुके इस गिरोह को धर दबोचा. डीसीपी सेंट्रल मनदीप सिंह रंधावा ने बताया की इस गैंग की पहचान बंगाली गैंग के पांच कुख्यात मेंबर के तौर पर हुई है, जिनसे पूछताछ में सेंट्रल दिल्ली में एलएनजेपी हॉस्पिटल के आसपास 2 मेडिकल स्टोर में हुई लूटपाट की वारदात के अलावा शटर तोड़कर चोरियां और हौंडा सिटी कार चुराने के 15 केस सॉल्व हुए हैं.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की चुनौती पर अमित शाह का करारा जवाब, कहा- स्थान और समय बताएं BJP आ जाएगी

इनसे चोरी की तीन हौंडा सिटी कार, दो पिस्टल 9 कारतूस दो चाकू आयरन रॉड आदि रिकवर हुआ है. इसी गैंग ने 25 नवंबर 2019की सुबह 5:20 बजे एलएनजेपी हॉस्पिटल के सामने एक केमिस्ट शॉप में हथियारों के बल पर लूटपाट की थी, जहां से 1.35 लाख रुपये और मोबाइल लूटा था. उसके बाद 17 जनवरी को उसी केमिस्ट शॉप के साथ वाली शॉप में रोबरी की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. एक के बाद एक सेंट्रल दिल्ली में 2 केमिस्ट शॉप पर हथियारों के बल पर लूट की वारदात से सनसनी फैल गई, जिसके बाद स्पेशल पुलिस टीम इस गैंग के पीछे लगी थी. कई सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पूरे गैंग को पकड़ा गया.

Source : Avneesh Chaudhary

delhi-police C.C.T.V LNJP Hospital crime branch team
      
Advertisment