दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में ठंड से हुई मौतों के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड(डियूएसआईबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नियुक्त करने से पहले दिल्ली सरकार से चर्चा नहीं की। यह विभाग शहर में बेघरों के लिए रात्रि आश्रय के मामले को देखता है।
केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मीडिया ने ठंड की वजह से 44 बेघरों की मौत की रिपोर्ट प्रकाशित की है। मैं सीईओ, डियूएसआईबी को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा हूं। पिछले वर्ष लापरवाही से मौतें हुईं। इस साल उपराज्यपाल ने एक बेकार के अफसर की नियुक्ति कर दी है। उपराज्यपाल ने अधिकारियों की नियुक्ति से पहले हमसे सलाह भी नहीं ली। हम इस तरह कैसे सरकार चलाएंगे?'
सीएम केजरीवाल के ट्वीट को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने रिट्वीट कर लिखा, 'जिस अधिकारी को नियुक्त किया गया था विधानसभा की कमिटी ने उनके सर्विस रिकॉर्ड को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की थी। चीफ सेक्रटरी कुट्टी अपने अधिकारी का बचाव करने हाई कोर्ट पहुंच गए। LG कभी भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।'
बता दें कि दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम जारी है। सोमवार सुबह भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाओं के कारण इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में ही 44 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: बहरीन से राहुल का अटैक, कहा-देश में रोजगार के बदलेे फैलाई जा रही नफरत
Source : News Nation Bureau