सीएपीएफ में कोविड-19 के 44 नए मामले, 20 कर्मियों को रेफरल अस्पताल से छुट्टी मिली

केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में शुक्रवार को कोविड-19 के 44 नए मामले आए. वहीं, आईटीबीपी और बीएसएफ के 20 जवानों को ग्रेटर नोएडा स्थित रेफरल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में शुक्रवार को कोविड-19 के 44 नए मामले आए. वहीं, आईटीबीपी और बीएसएफ के 20 जवानों को ग्रेटर नोएडा स्थित रेफरल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

author-image
nitu pandey
New Update
Coronavirus

सीएपीएफ में कोविड-19 के 44 नए मामले( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

 केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में शुक्रवार को कोविड-19 के 44 नए मामले आए. वहीं, आईटीबीपी और बीएसएफ के 20 जवानों को ग्रेटर नोएडा स्थित रेफरल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अधिकारियों ने बताया कि पीटीआई-भाषा को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के पांच बलों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 848 कर्मियों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

Advertisment

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुछ कर्मियों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है, लेकिन इन बलों में संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं. ग्रेटर नोएडा स्थित सीएपीएफ के विशेष रेफरल अस्पताल से आईटीबीपी के 17 और बीएसएफ के तीन कर्मियों को इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई. दोनों बलों के प्रमुख एसएस देसवाल ने इन कर्मियों को संबोधित करते हुए उनसे कहा कि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई से मिली सीख, जैसे स्वस्थ जीवनशैली, पोषक भोजन करना और शारीरिक तंदुरुस्ती को याद रखें.

इसे भी पढ़ें:केंद्र के लॉकडाउन के निर्णय का ममता सरकार करेगी समर्थन, लेकिन सीएम बनर्जी रखेंगी ये शर्त

देसवाल ने संक्रमण मुक्त हुए कर्मियों से कहा कि भविष्य में वे चार चीजों...दो गज की दूरी, आसपास की स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता और व्यायाम को याद रखें. उन्होंने कहा, ‘आप सभी निषिद्ध क्षेत्रों या अन्य जगहों पर ड्यूटी करते हुए इस वायरस से संक्रमित हुए. वायरस से संक्रमित होने का डर है, लेकिन अब आप सभी जानते हैं कि इससे घबराने या डरने की कोई बात नहीं है.’

देसवाल ने कहा, ‘‘यह आपके दृढ़संकल्प और डॉक्टरों तथा चिकित्साकर्मियों की लगन का नतीजा है कि आप लोग जल्द संक्रमण मुक्त हो गए.’’ महानिदेशक ने जब संक्रमण मुक्त हुए कर्मियों से पूछा कि क्या वे ड्यूटी पर लौटने के लिए तैयार है, सभी ने बड़े ही जोश के साथ ‘‘हां’’ में जवाब दिया.

Source : Bhasha

covid-19 coronavirus lockdown
      
Advertisment