/newsnation/media/media_files/2025/08/20/delhi-cm-rekha-gupta-2025-08-20-18-44-58.jpg)
Delhi CM Rekha Gupta Photograph: (Social Media)
सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लाडली योजना के अंतर्गत 1 अक्टूबर को करीब 40 हजार पात्र बालिकाओं को सम्मान राशि (Honorarium) ट्रांसफर करेगी. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 1 अक्टूबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की लाडली योजना के तहत पात्र बालिकाओं के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकती हैं.
लाडली योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करने का यह कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सर्विस फोर्टनाइट का हिस्सा बताया जा रहा है.
घर में जन्म लेने वाली बालिका को 10 हजार रुपए
दिल्ली में पैदा होने वाली लड़कियों के सशक्तीकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए देश की राजधानी में लाडली योजना का श्रीगणेश 1 जनवरी 2008 को किया गया था. इस योजना में टर्म डिपोसिट के रूप में आर्थिक मदद दी जाती रही है. इसके तहत घर में जन्म लेने वाली बालिका को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके बाद बालिका को कक्षा 1, कक्षा 2, कक्षा 9 और कक्षा 10 में प्रवेश करने पर हर बार 5 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है.
लाभ एक परिवार की सिर्फ 2 बेटियों को ही मिलेगा
लाडली योजना के तहत सम्मान राशि पाने का पात्र बनने के लिए यह जरूरी है कि बालिका दिल्ली में जन्मी हो. सम्मान राशि का लाभ एक परिवार की सिर्फ 2 बेटियों को ही मिलेगा. इसके साथ ही उसके परिवार की सालाना आय 1 लाख से ज्यादा न हो और उसका परिवार 3 वर्ष से दिल्ली का निवासी हो. बालिका का दाखिला किसी ऐसे विद्यालय में होने जरूरी है, जो दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम या नई दिल्ली नगर परिषद से मान्यता प्राप्त हो.
10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने या आयु18 वर्ष हो जाने पर लाडली योजना के तहत जमा धनराशि ब्याज सहित लड़की को दे दी जाती है. बालिका इस धनराशि का इस्तेमाल आगे की पढ़ाई, व्यावसायिक ट्रेनिंग या किसी छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए कर सकती है.