Burauri Building Collapse: दिल्ली के बुराड़ी में आज सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां शाम करीब 7 बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक भर भराकर गिर गई. इस दौरान बिल्डिंग में काम चल रहा था और मजदूर अंदर ही फंस गए. स्थानीय लोगो के हिसाब से करीब 15 से 20 मजदूर फंसे होने की खबर है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं.
मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां रवाना
घटना सोमवार को शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है. वहीं दमकल की 9 गाड़िया भी बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं खबर लिखे जाने तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जिनमें 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. अभी और भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके लिए एनडीआरएफ की मशीनें भी मंगवाई गई हैं. घटना बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव के ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास का बताया जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली भी काट दी गई है.
अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
इस घटना को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने दुख जताते हुए तुरंत हर संभव मदद उपलब्ध करवाने की बात कही है. उन्होंने कहा, ये घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा हैं, उनको निर्देश दिया जाता है कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव मदद की जाए.
ब्रह्मपुरी इलाके में भी हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में गुरुवार को एक इमारत का आंशिक हिस्सा ढह गया था. इस हादसे में 5 मजदूर घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि शाम करीब 5:25 बजे मकान संख्या 53 की तीसरी मंजिल की दीवार अचानक ढह गई, जिससे पड़ोस के मकान की छत का नुकसान हो गया था.
दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के समय दीवार को तोड़ने का काम किया जा रहा था. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अग्निशमन दल की टीम भी वहां पहुंच गईं और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें उचित इलाज दिया गया.