दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3812 नए मामले सामने आए, 37 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर से पैर पसराने लगा है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2.46 लाख के पार पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर से पैर पसराने लगा है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2.46 लाख के पार पहुंच गया है.

author-image
nitu pandey
New Update
बिहार: पहले दिन 18,122 लोगों को दी गई कोरोना वायरस वैक्सीन

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3812 नए मामले सामने आए( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर से पैर पसराने लगा है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2.46 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटों में 3812 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 37 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 1872 है.

Advertisment

वहीं रिकवरी रेट 84.97 प्रतिशत है. जबकि एक्टिव मरीज की संख्या 13 प्रतिशत है. डेथ रेट 2.02 प्रतिशत है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 7.27 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें:कृषि विधेयक पर NDA में फूट, सुखबीर की राष्ट्रपति से अपील, कृषि विधेयकों पर हस्ताक्षर न करें

पिछले 24 घंटे में 3742 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं अबतक कुल मरीज 2,09,632 हुए हैं. वहीं एक्टिव मरीज की संख्या 32 097 हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में 52,405 टेस्ट हुए हैं. वहीं अब तक 25,55,007 लाख टेस्ट हो चुके हैं.

केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक अहम पड़ाव पार करते हुए देश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड संख्या में 12 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई.

और पढ़ें:दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ED से राजीव शर्मा के पास मौजूद संपत्ति जांचने के लिए किया अनुरोध

देश में इस तरह की अबतक कुल 6.36 करोड़ जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह देश में कोविड-19 जांच की बुनियादी ढांचों में उल्लेखनीय मजबूती का परिचायक है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Delhi Coronavirus coronavirus
Advertisment