/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/09/challan-e-challan-77.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र
Impact of New Traffic Rules: नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के चाबुक से दिल्ली वाले भी सुधर गए. भारी चालान (Challan) के खौफ से कानून की पटरी से उतर चुके वाहन चालक लाइन पर आ गए. यह तभी संभव हुआ जब अब तक का सबसे मंहगा 2,00, 500 रुपये का चालान (Challan) देश की राजधानी दिल्ली में कटा. इस चालान (Challan) को बाकायदा अदालत में जमा भी कराया गया. यह चालान (Challan) एक ट्रक का था.
दिल्ली में नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद सितंबर 2018 के मुकाबले इस साल सितंबर में चालान (Challan) काटने में भारी गिरावट आई है. सितंबर2018 में कुल 5,24,819 चालान (Challan) काटे गए थे, वहीं सितंबर 2019 में 1,73,921 चालान (Challan) काटे गए. पिछले साल के मुकाबले इस साल 3,50,898 कम चालान (Challan) काटे गए हैं.
यह भी पढ़ेंः सैकड़ों बेगुनाहों को फांसी पर लटकाने वाला यह तानाशाह भी था गांधी जी (Mahatma Gandhi) का फैन
चालान (Challan) की घटी संख्या बताती है कि दिल्ली के लोग सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर सजग हो गए हैं. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी अब पहले जैसी नहीं दिखती. इस कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी सामने आ रही है. पुलिस प्रशासन ने भी इस बात को स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ेंः भारी भरकम चालान (Challan) से हलकान लोगों के लिए गडकरी ने दी राहत भरी खबर
जुर्माने का टूटा रिकॉर्ड
इससे पहले दिल्ली में ही राजस्थान नंबर के एक ट्रक का 1,41,700 चालान (Challan) पांच सितंबर को काटा गया था. इसका जुर्माना राशि चार दिन बाद 9 सितंबर को रोहिणी की ट्रैफिक कोर्ट में जमा कराई गई थी. यह चालान (Challan) भी ओवरलोडिंग को लेकर ही किया गया था.
HIGHLIGHTS
- सितंबर 2018 के मुकाबले इस सितंबर में चालान (Challan) काटने में भारी गिरावट
- सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी अब पहले जैसी नहीं दिखती
- सबसे मंहगा 2,00, 500 रुपये का चालान (Challan) दिल्ली में कटा
(एजेंसी से इनपुट)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो