/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/30/deoria-cylinder-blast-28.jpg)
35 vehicles burnt to ashes( Photo Credit : social media)
Noida News: नोएडा के सेक्टर 8 में बंद पड़े एक खाली प्लॉट में रविवार को एक खाली प्लॉट आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फेस 1 पुलिस और फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जांच करने पर पता चला कि प्लॉट में स्क्रैप की गई स्कोडा की 35 कारें यहां पर खड़ी थी. फायर की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सेक्टर आठ का प्लॉट बीते कई दिनों बंद पड़ा था. रविवार दोपहर के वक्त 3:20 मिनट पर प्लॉट में आग लगने की सूचना मिली थी. इस पर फायर ब्रिगेड की छह 6 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Cars parked in a scrapyard in Sector-8 gutted in fire. pic.twitter.com/6wGNcmHRIj
— ANI (@ANI) June 2, 2024
मौके पर जांच करने पर पता लगा कि प्लॉट में स्कोडा कंपनी की स्क्रैप की गई करीब 35 कारें खड़ी हुई हैं. इसके बाद फायर की 6 गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कैसे आग लगी इसकी जांच हो रही है. पुलिस का कहना है कि प्लॉट मालिक से संपर्क किया जा रहा है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग में करीब 35 गाड़ियां जल गईं. पूरे मामले में की जांच हो रही है.
Source : News Nation Bureau