दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले आए सामने, 26 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 3,21,031 हो गए हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 3,21,031 हो गए हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Covid-19

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 3,21,031 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक कुल 5924 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2755 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 2,92,502 लोग ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में 55,891 टेस्ट हुए हैं. (आरटीपीसीर- 13,985 एंटीजन- 41,906) संक्रमण दर 6.23 फीसदी है. रिकवरी रेट- 91.11 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 7.25 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट- 1.85 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या- 22,605 है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 12,810 है. कंटेंमेंट जोन की संख्या- 2727 है. दिल्ली में अब तक कुल 38,27,164 टेस्ट हुए हैं. 

12 अक्टूबर को दिल्ली में में कोरोना के 1849 मामले सामने आए थे

Advertisment

वहीं 12 अक्टूबर को दिल्ली में में कोरोना के 1849 मामले सामने आए थे. कुल मामले 3,11,188 हो गए थे. 40 मरीजों की मौत हो गई थी. अब तक कुल 5809 लोगों की मौत हुई थी. 975 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,84,844 लोग ठीक हो चुके. बीते 24 घंटे में (आरटीपीसीर- 10,260 एंटीजन- 25,687) कुल 35,947 कोरोना टेस्ट हुए थे. संक्रमण दर 5.14 फीसदी है. रिकवरी रेट 91.53 फीसदी. सक्रिय मरीज़ों की दर 6.59 फीसदी. कोरोना डेथ रेट 1.87 फीसदी. सक्रिय मरीजों की संख्या 20,535 है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 12,385 है. कंटेंमेंट जोन की संख्या 2726 है. दिल्ली में अब तक कुल 36,59,366 टेस्ट हुए हैं. ये आंकड़े 12 अक्टूबर के हैं. 

कोरोना वायरस टीके को लेकर कोई झूठा ऐलान नहीं कर रही

वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत सरकार कोरोना वायरस टीके को लेकर कोई झूठा ऐलान नहीं कर रही है. वह संडे संवाद कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. जब केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि वैक्‍सीन को लेकर सरकार ने पहले 15 अगस्‍त की तारीख दी, फिर कहा कि 2020 के आखिर तक आएगी. क्‍या सरकार ये घोषणाएं केवल लोगों को लुभाने के लिए कर रही है?. इस पर डॉक्टर हषवर्धन ने कहा कि वैक्‍सीन डेवलपमेंट में बहुत वक्त लगता है. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Hospital covid-19 delhi corona
Advertisment