/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/25/92-67-train_5.jpg)
लो विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें लेट चल रही है (फाइल फोटो)
दिल्ली में ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है। जिसका प्रभाव दिल्ली और एनसीआर में यातायात पर भी दिखने लगा है।
कम विजिबिलिटी के कारण 5 रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया है। वहीं 3 ट्रेन रद्द हो गई। इसके अलावा 33 ट्रेन देरी से चल रही है। कम विजिबिलिटी की वजह से रोज कई ट्रेन लेट हो रही हैं।
#Delhi: 33 trains delayed, 5 rescheduled & 3 cancelled due to low visibility/ operational reasons.
— ANI (@ANI) November 25, 2017
दिल्ली के अलावा पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है। ट्रेनों के अलावा रोडवेज बसों पर भी कम विजिबिलिटी का असर पड़ रहा है।
विजिबिलिटी कम होने की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नज़ारा पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है।
ठंड के अलावा दिल्ली स्मॉग से भी जूझ रही है। प्रदूषण के कारण हवा की क्वालिटी 'पुअर' से 'वेरी पुअर' के बीच रह रही है।
इसे भी पढ़ें: मिस्र में आतंकी हमला, 235 लोगों की मौत, 125 घायल
Source : News Nation Bureau