दिल्ली में एक ही परिवार के 26 लोग हुए कोरोना से पीड़ित, केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 26 व्यक्ति कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आए यह सभी व्यक्ति कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाके से संबंध रखते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona virus

दिल्ली में एक ही परिवार के 26 लोग हुए कोरोना से पीड़ित( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 26 व्यक्ति कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आए यह सभी व्यक्ति कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाके से संबंध रखते हैं. जिस इलाके में कोरोना वायरस से पॉजिटिव यह 26 लोग मिले हैं उस इलाके को दिल्ली सरकार पहले ही सील कर चुकी थी. जहांगीरपुरी इलाके में एक ही खानदान से ताल्लुक रखने वाले यह लोग अपने परिवारों के साथ अलग-अलग घरों में रहते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन सभी 26 लोगों को कोरोनावायरस होने की पुष्टि की है.

Advertisment

अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि संक्रमित हुए इन 26 व्यक्तियों में से सबसे पहले कोरोना से कौन व्यक्ति संक्रमित हुआ. जिसके कारण बाकी सभी लोग इस वायरस की चपेट में आ गए. स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब पूरे इलाके में सघन जांच कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें:कोरोना महामारी को मिलकर देंगे मात, पीएम मोदी ने इसके साथ कही और भी बड़ी बातें

सील करने के बावजूद लोग सड़क पर दिख रहे हैं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा, 'इलाके को सील किए जाने के बावजूद इनमें से कई लोग लगातार अपने मोहल्ले और गलियों में घूमते रहे. इस दौरान यह लोग आस पड़ोस में अपने रिश्तेदारों के घर भी गए, जिसके कारण 26 लोगों पूरा परिवार कोरोनावायरस की चपेट में आ गया.'

कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता

मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिन इलाकों को हम हॉटस्पॉट मानकर सील कर रहे हैं ,वहां बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाता. इसी तरह अंदर रह रहे व्यक्ति भी बाहर नहीं आ सकते. लेकिन यहां रहने वाले कुछ लोग अंदर ही अंदर अपनी गली, मोहल्लों में घूम रहे हैं या फिर एक दूसरे के घर आते जाते हैं जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है.'

और पढ़ें:मोदी सरकार के इस फैसले से खुश हुए राहुल गांधी ने कहा- मेरी बात मानने के लिए धन्यवाद

26 लोगों के आस पड़ोस में रहने वाले परिवारों की भी जांच कर रही है

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से सावधानी बरतते हुए बिना कारण घर से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है. यहां सभी लोगों से अपने-अपने घरों में घरों में रहने को कहा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित पाए गए इन 26 लोगों के आस पड़ोस में रहने वाले परिवारों की भी जांच कर रही है.

covid-19 delhi corona virus arvind kejriwal
      
Advertisment