उत्तर भारत में ठंड के दस्तक देते ही यातायात पर प्रभाव दिखना शुरू हो जाता है। तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद राजधानी और इससे सटे इलाकों पर अत्याधिक प्रभाव देखने को मिलता है।
दिल्ली में बुधवार को कम दृश्यता के चलते 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं 25 ट्रनें देरी से चल रही हैं, जबकि एक ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।
पिछले दिनों से ट्रेनों के समय में बदलाव का सिलसिला जारी है। इससे यात्री समय से अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
ट्रेन के साथ ही रोडवेज बसों पर भी ठंड का असर देखने को मिला है। वहीं कम दृश्यता के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह नजारा देखने को मिल रहा है।
और पढ़ें: चाय बेचने वाले का पीएम बनना लोकतंत्र की पहचान: इवांका
बता दें ठंड के अलावा दिल्ली और एनसीआर के लोग स्मॉग का सामना भी कर रहे हैं।
और पढ़ें: एक बार फिर उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
Source : News Nation Bureau