दिल्ली में 24 घंटे में 67 कोरोना केस आए सामने, केजरीवाल बोले- अब तेजी से नहीं फैल रहा COVID-19

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 केस सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 केस सामने आए हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Arvind kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : ANI)

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus)को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 केस सामने आए हैं. शनिवार को मीडिया ब्रिफिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बताया कि दिल्ली में कोरोना अब बहुत तेजी से नहीं फैल रहा है.

Advertisment

केजरीवाल ने बताया कि 2274 सैंपल के टेस्ट में ये कल 67 मामले सामने आए हैं, पिछले-2-3 दिन में केस कम हो रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी आएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं .

इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि कोरोना के काम में लगे किसी भी कर्मचारी की अगर कोरोना से जान गई तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए देगी. पहले यह योजना केवल डॉक्टर नर्स और दूसरे इलाज में लगे लोगों पर लागू थी, लेकिन अब सब पर लागू होगी.

इसे भी पढ़ें:बिहार: बाहर फंसे लोगों पर सियासत, तेजस्वी और पीके ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोला

दिल्ली के मुखिया केजरीवाल ने आगे बताया, 'कल जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं.'

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal delhi covid-19 coronavirus
Advertisment