/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/18/arvind-kejriwal-64.jpg)
सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : ANI)
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus)को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 केस सामने आए हैं. शनिवार को मीडिया ब्रिफिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बताया कि दिल्ली में कोरोना अब बहुत तेजी से नहीं फैल रहा है.
केजरीवाल ने बताया कि 2274 सैंपल के टेस्ट में ये कल 67 मामले सामने आए हैं, पिछले-2-3 दिन में केस कम हो रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी आएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं .
2274 samples were tested yesterday out which 67 cases tested positive. In last 2-3 days the number of cases have gone down. I hope that the cases will go down even more in the coming days: Delhi CM Arvind Kejriwal #Coronaviruspic.twitter.com/4n1QlsRY2T
— ANI (@ANI) April 18, 2020
इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि कोरोना के काम में लगे किसी भी कर्मचारी की अगर कोरोना से जान गई तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए देगी. पहले यह योजना केवल डॉक्टर नर्स और दूसरे इलाज में लगे लोगों पर लागू थी, लेकिन अब सब पर लागू होगी.
इसे भी पढ़ें:बिहार: बाहर फंसे लोगों पर सियासत, तेजस्वी और पीके ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोला
दिल्ली के मुखिया केजरीवाल ने आगे बताया, 'कल जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं.'
Source : News Nation Bureau