दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और धुंध का सितम जारी है। मंगलवार को 45 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 22 रद्द कर दी गई हैं और चार के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।
उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। सोमवार को भी कई हिस्सों में घना कोहरा होने के कारण 18 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं और 50 ट्रेनें देरी से चली, जबकि 8 के समय में फेरबदल किया गया।
वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
बता दें दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। कोहरे के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। रविवार सुबह दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार पावर लिफ्टर्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
और पढ़ें: आधार डेटा लीक मामला : रविशंकर बोले, पत्रकार के खिलाफ FIR की बात झूठ
Source : News Nation Bureau