साल 2009 नोएडा रेप कांड के सभी 9 अभियुक्त सबूत के अभाव में किये गए बरी

साल 2009 में 24 साल की एमबीए की छात्रा के साथ हुए बलात्कार में सभी अभियुक्तों को दिल्ली की अदालत ने सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
साल 2009 नोएडा रेप कांड के सभी 9 अभियुक्त सबूत के अभाव में किये गए बरी

साल 2009 में 24 साल की एमबीए की छात्रा के साथ हुए बलात्कार में सभी अभियुक्तों को दिल्ली की अदालत ने सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया है।

Advertisment

छात्रा अपने दोस्त के साथ नोएडा के माल से घर लौट रही थी उस समय उसके साथ बलात्कार हुआ था।

स्पेशल जज शैल जैन ने सभी अभियुक्तों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया।

अभियोजन के अनुसार 5 जनवरी, 2009 को जब छात्रा अपने दोस्त के साथ नोएडा के जीआईपी मॉल से कार से वापस लौट रही थी, तब 11 लोगों ने उसकी कार को जबरदस्ती रोककर अगवा करके नोएडा के एक गांव गढ़ी चौखंडी ले गए थे और बारी बारी से रेप किया।

इस मामले में छात्रा के दोस्त ने नोएडा में मामल दर्ज़ किया था।

इस मामले में पुष्पेंदर उर्फ टुइयां, गौतम, सुधीर, संजय, लिटिल, ओंकार, पुष्पेंदर, शशिकांत, गोलू और एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया था। ये सभी गढ़ी चौखंडी के निवासी हैं और इस समय वे जमानत पर थे। टुइयां की मौत ट्रायल के दौरन ही हो गई थी।

छात्रा के दोस्त ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि मामले की सुनवाई दिल्ली की अदालत में की जाए क्योंकि उसकी जान को खतरा हो सकता है। उसने कहा था कि उस पर केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई तीस हज़ारी कोर्ट में करने के निर्देश दिये थे।

अभियुक्तों के वकील ने प्रदीप शर्मा ने कहा कि उनके मुवक्किलों के खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया था। इनके खिलाफ किसी तरह का सबूत नहीं था।

हालांकि केस वापस लेने के दबाव के कारण रेप के बाद पीड़ित छात्रा लंदन चली गई थी और उसने 2012 में कहा था कि सभी बलात्कारियों की पहचान की थी।

और पढ़ें: आरबीआई ने MDR में कटौती के दिये संकेत, छोटे व्यापारियों में ऑनलाइन लेनदेन बढ़ाने के लिये उठाया ये कदम

और पढ़ें: शशिकला का नया पता- बेंगलुरु सेंट्रल जेल, उनकी नयी पहचान- क़ैदी नंबर 9435

Source : News Nation Bureau

accused acquitted noida gang rape 2009 Rape case
      
Advertisment