फर्जी मुठभेड़ मामले में दो महिला IPS बर्खास्त, नौकरी से लापता होने का आरोप

गृह मंत्रालय ने दो महिला IPS अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए अधिकारी में इनमें 1993 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस ज्योति बेलूर तथा दूसरी अधिकारी का नाम 1991 बैच की आईपीएस मेरी लुई फर्नांडिस हैं।

गृह मंत्रालय ने दो महिला IPS अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए अधिकारी में इनमें 1993 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस ज्योति बेलूर तथा दूसरी अधिकारी का नाम 1991 बैच की आईपीएस मेरी लुई फर्नांडिस हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फर्जी मुठभेड़ मामले में दो महिला IPS बर्खास्त, नौकरी से लापता होने का आरोप

गृह मंत्रालय ने दो महिला IPS अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए अधिकारी में इनमें 1993 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस ज्योति बेलूर तथा दूसरी अधिकारी का नाम 1991 बैच की आईपीएस मेरी लुई फर्नांडिस हैं।

Advertisment

बेलूर गाजियाबाद जिले के भोजपुर में 1996 में हुए फर्जी एनकाउंटर की आरोपी हैं। इस एनकाउंटर में पुलिस ने 4 लोगों को मार दिया था। इस एनकाउंटर की बाद में सीबीआी ने जांच हुई की। जांच में एनकाउंटर फर्जी पाया गया।

और पढ़ें: दिल्ली में ATM से निकला 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा नकली नोट, केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना

जांच में यह बात भी सामने आई थी कि मुठभेड़ में मारे गए युवक जसवीर के शरीर में जो गोली मिली, वह वेलूर के सर्विस रिवाल्वर से चली थी। इस मामले में शामिल अन्य पुलिसवालों को सजा सुनाई गई है। वेलूर अभी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई कोर्ट ने स्पेशल टीम गठित करने का आदेश दिया है।

इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर मेडल के चक्कर में चार बेगुनाहों की हत्या करने का आरोप लगा था। फर्नांडिस के बारे में 2005 से ही नौकरी से नदारद थी और सरकार को बिना जानकारी दिए अमेरिका में रह रही थी।

और पढ़ें: दिल्ली में ATM से निकला 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा नकली नोट, केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना

Source : News Nation Bureau

home ministry
Advertisment